
विजय श्रीवास्तव
-आम आदमी को एक और जोरदार झटका
दिल्ली। नवरात्र प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। जिससे रेस्टोरेंट व होटल आदि के खान-पान के रेट बढ सकते हैं। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए यह जोरदार झटका है।
गौरतलब है कि 1 जनवरी को गैस सिलेंडर 694 रुपये का था और यह 1 सितंबर को कीमत 884 रुपये हो गई। फिर 17 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 15 दिन में 50 रूपये बढ़ोतरी की गई। अब एक बार फिर सरकार ने जानकारी के मुताबिक घरेलू एलपीजी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये बढ़ाए गए हैं। पिछले 8 महीने में गैस सिलेंडर का मूल्य में 190 रुपये बढ़ोतरी की गई।
अब दिल्ली-मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है। मालूम हो कि इससे पहले एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कमर्शयिल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे। इसमें पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शयिल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की भारी बढ़त की थी। जिससे अब दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है। पहले यह 1770.5 रुपये थी।