
कैरियर डेस्क
अगर आप DRDO में जॉब करने के इच्छुक हैं तो फिर तैयारी शुरू कर दीजिए। DRDOकई पदों पर 1061 रिक्त स्थानों पर भर्ती करने का रहा है। जिनपर आवेदन की प्रक्रिया 7 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है। डीआरडीओ सीईपीटीएएम भर्ती 2022 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी भी किया जा चुका है। डीआरडीओ में भर्ती होने के बाद अच्छा पैकेज भी मिलेगा। डीआरडीओ भर्ती प्रक्रिया 3 टियर में होगी।
DRDO CEPTAM 2022 : नोटिफिकेशन के तहत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पदों पर भारी भर्ती होनी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड I, स्टेनोग्राफर ग्रेड II, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टोर असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, फायरमैन, व्हीकल ऑपरेटर और फायर इंजन ड्राइवर के 1061 पदों पर भर्ती होनी है।
वैसे इसका विस्तृत नोटिफिकेशन अभी बाद में जारी किया जायेगा। जिसके लिए आपको डीआरडीओ की अधिकारिक वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
DRDO CEPTAM 2022 : क्या है सेलेरी पैकेज
स्टेनोग्राफर ग्रेड- I- लेवल 6 (रु. 35400 द- 112400)
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- (जेटीओ) स्तर 6 (रु.35400 – 112400)
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II– लेवल 4 (रु. 25500- 81100)
प्रशासनिक सहायक ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
स्टोर असिस्टेंट ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
वाहन ऑपरेटर ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
फायर इंजन ड्राइवर ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
फायरमैन -लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
सुरक्षा सहायक ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
DRDO CEPTAM 2022 आयु सीमा
18 से 30 साल
वैसे सभी पदों पर आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम 27 वर्ष रखी गयी है लेकिन जूनियर ट्रांसलेटर, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-1 के पदों पर आवदेन के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित किया गया है।
DRDO CEPTAM 2022 परिक्षा की प्रक्रिया
टियर-1 के तहत कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
टियर-2 के तहत ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट आदि का टेस्ट होगा। जबकि
टियर-3 के तहत डिस्क्रिप्टिव पेपर का टेस्ट लिया जायेगा।
DRDO CEPTAM 2022 कब से करें आवेदन और अन्तिम तिथि क्या है
डीआरडीओ द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ,7 नवंबर से इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन की अन्तिम तारीख 7 दिसंबर है।
DRDO CEPTAM 2022 क्या होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी : आवेदन फीस 100 रुपये
एससी, एसटी और महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। नोंट : अभ्यर्थी डेबिट, नेटबैकिंग या ई-चालान के माध्यम आवेदन शुल्क जमा किए जा सकते हैं। वैसे आप को सलाह दी जाती है कि आवदेन करने से पहले अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.drdo.gov.in/ पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ही फार्म भरें क्योंकि विभाग कभी-कभी अपडेट करते रहते हैं।