
ब्रेक्रिंग न्यूज
-उत्तर भारत में पांच घंटे में दो बार झटके महसूस किए गये
-नेपाल में दो दिनों में तीन बार झटके से लोग अभी भी दहशत में
–भारत के सात राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गये
नई दिल्ली। मंगलवार की देर रात दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके लगे। लगातार दो बार में तेज झटके लगने से घरों में सोए लोग भी जग गये। दिल्ली-एनसीआर के कई कॉलोनियों व मोहल्लो में लोग भूकंप के झटके के चलते घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान की तलाश करने लगे। बताया जाता है कि भूकंप के झटके देर रात 1.57 बजे महसूस किए गए। भूकंप का मूल केंन्द्र नेपाल था जहां तीन बार झटके लगे। जिसके चलते नेपाल में 6 लोगों के मारें जाने की खबर है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र विन्दुुु नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। मालूम हो कि उत्तर भारत में महज पांच घंटे के भीतर लगातार यह दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। एक समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार डोटी जिले में एक मकान गिरने के कारण नेपाल में इन लोगों की मौत हुई है। लगातार कुछ देर में रुककर दो बार झटके लगने से लोंगो में दहश तमच गयी और बेड हिलने से अधिकांश लोग नींद से जग गये और परिवार के साथ बाहर निकल आए।
गौरतलब है कि चन्द्र ग्रहण को लेकर ज्योतिष शास्त्रों द्धारा की चन्द्र ग्रहण को लेकर भविष्यवाणी की थी कि यह ग्रहण पृथ्वी, देश व लोंगो के लिए शुभ नहीं है। बहरहाल पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके के बावजूद नेपाल को छोड कर अभी भारत में कोई विशेष नुकसान की खबर नहीं आयी है लेकिन दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में पूरे रात एक दूसरे को फोन कर लोंगो को हालचाल लेते रहे। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.3 से अधिक थी। भूकंप का झटका दिल्ली-एनसीआर के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आसपास के जिलों में महसूस गये।
गौरतलब है कि उत्तर भारत में महज पांच घंटे के भीतर लगातार दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। जबकि पहले मंगलवार रात को 8.52 पर लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लोंगो महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ बरेली आदि शहरों में भी लोंगो ने महसूस किए। जबकि वहीं एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। इस दौरान लोंगो के घरों में बेड, पखें, झूमर, व अन्य सामान हिलते नजर आए।