
न्यूज डेस्क
-हैकर्स फर्जी वॉट्सएप मैसेज भेज कर ग्राहकों से वसूल रहे हैं बिल
नई दिल्ली। Electricity Bill Scam सरकार कितना ही वाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मिडिया पर लगाम लगाए लेकिन हैकर्स किसी न किसी तरह से लोंगो की गाढी कमाई को लूटने में कामयाब हो जा रहे हैं। इन दिनों व्हाट्सएप पर फर्जी बिजली का बिल भेज कर कनेक्शन काटने का तेजी से फर्जीबाडा Electricity Bill Scam सुनने व देखने को मिल रहा है। भोली-भाली जनता इन मैसेज को सिरियस लेते हुए उसे भर दे रही है। उसे अपने साथ हुए धोखाधडी का पता तब चल रहा है जब उसे कुछ दिनों बाद सही बिजली बिल आता है तब उसके होश उड़ जाते हैं।
आज अधिकतर इस तरह का कारनामा हैकर्स नकली व्हाट्सएप संदेशों भेजकर उन्हें बिजली के बिलों का भुगतान शीध्र करने के लिए कहते हैं और चेतावनी भी मैसेज में देते है कि यदि नहीं किया तो रात में ही कनेक्शन कट जायेगा और जुर्माना अलग से देना होगा। जनता भी तत्काल बिजली बिल जमा करने में ही भलाई समझती है। सोशल मीडिया के अन्य कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने इस Electricity Bill Scam घोटाले की सूचना दी है।
Electricity Bill Scam कई राज्यों में इस तरह की घटना हो रही है
इस तरह का फर्जीबाडा कई राज्यों के कई शहरों में हो रहा है। चूकि बिजली विभाग भी मैसेज के जरिए इस तरह की सूचना देता रहता है तो इसी का लाभ लेते हुए हैकर्स इसतरह का फर्जी बाडा करने से बाज नहीं आ रहे हें। कई लोगों ने व्हाट्सएप पर एक बिजली बिल पाया, कहा – अगर वे बिल नहीं भरते तो वे रात की बिजली काट देगें। जैसा कि ट्विटर पर साझा किया गया है, ऐसे संदेश एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। जब ये नंबर डायल किए जाते हैं, तो उपयोगकर्ताओं को बिजली देने के लिए कहा जाता है या उन्हें अपनी बिजली काटने का जोखिम होता है। वैसे इस तरह की घटना गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और ओडिशा सहित अन्य शहरों में इस तरह की बिजली घोटालों की सूचना मिली है। कई स्थानों पर लोंगो ने मुकदमा भी दर्ज कराया है।

Electricity Bill Scam क्या संदेश आ रहा है, आप भी देखिए
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप पर एक संदेश ग्राहकों को भेजा जा रहा है, ’प्रिय ग्राहक आपकी बिजली आज रात 10.30 बजे बिजली कार्यालय से काट दी जायेगी क्योंकि आपके पिछले महीने का बिल जमा नहीं किया गया है। कृपया हमारे बिजली अधिकारी से संपर्क करें 8260303942 धन्यवाद।’ आपको जानकारी दें दे कि ये संदेश बीएसईएस दिल्ली के लिए ’बीएसईएस डीएल’ जैसे वैध स्रोतों द्वारा नहीं भेजे गए हैं। इस संदेश को भेजकर यह बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं और यह लिखा है कि बिल पूरा नहीं होने पर कनेक्शन में कटौती की जाएगी। कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने भी इस घोटाले की सूचना दी है।
Electricity Bill Scam व्हाट्सएप बिजली फर्जीबाडा से कैसे खुद को बचाएं?
जब भी इस तरह के मैसेज आते हैं तो घबडाए नहीं। पहले उसे गंभीरता से देखें और आज आप आसानी से किस नम्बर से आ रहा है उसे सर्च करना बहुत आसान है। ट्रूकालर पर जाकर उस नम्बर को सर्च किया जा सकता है। मैसेज के शब्दों पर भी ध्यान दीजिए। कनेक्शन नम्बर आपका सही है या नहीं अपने बिल से मिला लिजिए। वैसे यह अधिकतर सही होगा क्योंकि कई बार विभागीय लोंगो की मिलीभगत की भी जानकारी मिली है जिनके माध्यम से यह हैकर्स ग्राहकों के बिजली बिल के बारें में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और उन्हें ही मैसेज देकर धन उगाही करते हैं। इस तरह के मैसज आते है तो सबसे पहले बिजली विभाग के किसी कर्मचारी, जेई या कार्यालय में फोन कर तहकीकात करने के बाद ही आगे का कदम उठाए अन्यथा आप फर्जीबाडा के शिकार हो सकते हैं।