FIFA WC 2022 : फीफा वर्ल्ड कप में आज से राउंड ऑफ-16 का असली रोमांच, कौन-कौन सी टीमों ने किया क्वालिफाई

FIFA WC : 2022

कार्तिकेय श्रीवास्तव

FIFA WC 2022 : फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच आज से पूरे विश्व को देखने को मिलेगा। रात्रि 8 बजे से फीफा वर्ल्ड कप का असली रोमांच शुरू हो जायेगा। आज से फीफा वर्ल्ड कप के दोरान राउंड ऑफ-16 यानी प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरूवात हो जायेगी और इसी के साथ खेल प्रेमियों क लिए फीफा वर्ल्ड कप के दिल थाम रोमांचक मैचों के देखने का सिलसिला कुछ दिनों तक देखने को मिलेगा। इसे खेल भाषा में नॉकआउट राउंड भी कहा जाता है। इस नॉकआउट राउंड में यहां किसी भी टीम के पास आगे के राउंड में क्वालिफाई करने का सिर्फ एक ही मौका मिलता है। अगर वह हारती है तो सीधे फीफा वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है यानि सीधे वह फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो जाती है और इसके बाद जीतने वाली टीमें फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल का मुकाबला खेलने के लिए क्वालिफाई मानी जाती है।

नॉकआइट राउंड क्या है-

फीफा वर्ल्ड कप में नॉकआउट राउंड में पेनल्टी शूटआउट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फीफा वर्ल्ड कप में पूरे टाइम यानी 90 मिनट का खेल पूर्ण होने के बाद भी यदि खेलने वाली दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहता है यानि ड्रा हो जाता है तो 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। अगर कभी इस 30 मिनट के बाद भी दोंनो टीमों का स्कोर बराबर रहता है तो पेनाल्टी शूटआउट खेला जाता है और इससे मैच के नतीजे को अंतिम माना जाता है।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल

राउंड ऑफ-16 में कितने मैंच होंगे-

फीफा वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ-16 के दौरान एक दिन में दो मुकाबले खेले जाते हैं। जिसमें प्रथम मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से और दूसरा मैच रात साढ़े 12 बजे से खेला जाएगा।
टीमों को कितने गु्रप में बाटा गया हैं-
फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में 32 टीमों को चार-चार के आठ ग्रुप्स में बांट दिया गया है। अब इसमें से हर एक ग्रुप से दो-दो टीमों ने राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई किया है। हम आपको इस आिर्र्टकल में प्रत्येक ग्रुप में टॉप करने वाली दो टीमों के बारे में और प्री-क्वार्टर फाइनल में उनके मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं।
राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमें
Q : फीफा वर्ल्ड कप में राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई करने वाली कुल टीमें
E : फीफा वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली टीमें
Note : इसमें सभी टीमें 3-3 मैंच खेली हैं। नीचें दी गयी तालिका में मैच जीतने व प्वांट का जिक्र किया गया है।

FIFA WC 2022 : ग्रुप A में टीमों का स्थिति

पोजिशन टीम मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट
1 नीदरलैंड (Q) 2 7
2 सेनेगल (Q) 2 6
3 इक्वाडोर (E) 3 4
4 कतर (E) 3 0

FIFA WC 2022 : ग्रुप B में टीमों का स्थिति

पोजिशन टीम मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट
1 इंग्लैंड (Q) 3 7
2 यूएसए (Q) 3 5
3 ईरान (E) 3 3
4 वेल्स (E) 3 1

FIFA WC 2022 : ग्रुप C में टीमों का स्थिति

पोजिशन टीम मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट
1 अर्जेंटीना (Q) 3 6
2 पोलैंड (Q) 3 4
3 मैक्सिको (E) 3 4
4 सऊदी अरब (E) 3 3

FIFA WC 2022 : ग्रुप D में टीमों का स्थिति

पोजिशन टीम मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट
1 फ्रांस (Q) 3 6
2 ऑस्ट्रेलिया (Q) 3 6
3 ट्यूनीशिया (E) 3 4
4 डेनमार्क (E) 3 1

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल

FIFA WC 2022 : ग्रुप E में टीमों का स्थिति

पोजिशन टीम मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट
1 जापान (Q) 3 6
2 स्पेन (Q) 3 4
3 जर्मनी (E) 3 4
4 कोस्टा रिका (E) 3 3

FIFA WC 2022 : ग्रुप F में टीमों का स्थिति

पोजिशन टीम मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट
1 मोरक्को (Q) 3 7
2 क्रोएशिया (Q) 3 5
3 बेल्जियम (E) 3 4
4 कनाडा (E) 3 0

FIFA WC 2022 : ग्रुप G में टीमों का स्थिति

पोजिशन टीम मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट
1 ब्राजील (Q) 3 6
2 स्विटजरलैंड (Q) 3 6
3 कैमरून (E) 3 4
4 सर्बिया (E) 3 1

FIFA WC 2022 : ग्रुप H में टीमों का स्थिति

पोजिशन टीम मैच जीते ड्रॉ हारे पॉइंट
1 पुर्तगाल (Q) 3 6
2 कोरिया रिपब्लिक (Q) 3 4
3 उरुग्वे (E) 3 4
4 घाना (E) 3 3

फीफा वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ-16 का शेड्यूल

तारीख मैच समय
(भारतीय समयानुसार)
3 दिसंबर नीदरलैंड vs यूएसए
अर्जेंटीना vs ऑस्ट्रेलिया रात साढ़े 8 बजे
रात साढ़े 12 बजे (4 दिसंबर)
4 दिसंबर फ्रांस vs पोलैंड
इंग्लैंड vs सेनेगल रात साढ़े 8 बजे
रात साढ़े 12 बजे (5 दिसंबर)
5 दिसंबर जापान vs क्रोएशिया
ब्राजील vs दक्षिण कोरिया रात साढ़े 8 बजे
रात साढ़े 12 बजे (6 दिसंबर)
6 दिसंबर मोरक्को vs स्पेन
पुर्तगाल vs स्विटजरलैंड रात साढ़े 8 बजे
रात साढ़े 12 बजे (7 दिसंबर)

इसे भी पढें : Breaking News : कोर्ट से वापस लौटते समय बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत एक की हालत गंभीर

शादी के नाम पर फिल्मी स्टाइल में ठगी, हैरतगंज मामला, दुल्हा काट रहा है थाने का चक्कर

 UP नगरीय निकाय चुनाव : 7 दिनों में कर सकते हैं आरक्षण को लेकर आपत्ति दर्ज, वाराणसी समेत 48 जिलों की सूची जारी

Sabarmati Express Train : 15 दिसंबर से वाराणसी सिटी स्टेशन से चलेगी अब साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन

Share
Share