FIFA World Cup 2022 : नीदरलैंड-अर्जेंटीना मैच में जमकर बवाल, भिड़ गए आपस में दोनों टीमों के खिलाड़ी

FIFA World Cup 2022
FIFA World Cup 2022

कार्तिकेय श्रीवास्तव
-अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से किया पराजित
FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड-अर्जेंटीना मैच के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला। इस दौरान नीदलैंड-अर्जेंटीना के खिलाड़ी आपस में जमकर भिड़ गए। यहां तक एक दूसरे को धकेलने मारपीट की नौबत हो गयी। इस पूरे प्रकरण की शुरुआत अगर देखा जाए तो अर्जेंटीना के खिलाड़ी लिएंड्रो परेडेस के फाउल करने से शुरू हुई जिसके चलते नीदरलैंड के खिलाड़ी भी इसमें पीछे नहीं रहे और नीदरलैंड के कई खिलाड़ी लिएंड्रो परेडेस से लड़ने के लिए मैदान पर पहुंच गए। फिर इस दौरान जमकर बवाल देखने को मिला।

अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से किया पराजित

इसे भी पढें : Ram Gopal Varma Trolled : एक्ट्रेस आशु रेड्डी के पैरों को किस करते हुए जबरदस्त ट्रोल हुए राम गोपाल, यूजर्स बोले- खोल लो मसाज पार्लर!
गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोन मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की टीम का शानदार प्रदर्शन निर्वाद रूप से जारी है। 9 दिसंबर की देर रात में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जहां अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित कर दिया। इस भारी जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होना है। उधर अगर देखा जाए तो कोएशिया ने ब्राजील को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।


लिएंड्रो परेडेस के चलते झगड़े की हुई शुरुआत-


9 दिसम्बर को देर रात्रि में हो रहे नीदरलैंड-अर्जेंटीना मैच के दौरान झगड़े की हुई शुरुआत और बवाल लिएंड्रो परेडेस के चलते शुरू हुई। जिसके चलते दोंनो देश के टीमों के खिलाड़ी आपस में जबरदस्त भिड़ गए। यह बवाल की शुरूआत खेल के 88वें मिनट में शुरू हुआ, उस समय अर्जेंटीना की टीम अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 2-1 से आगे भी थी। तभी अर्जेंटीना के मिडफील्डर खिलाड़ी लिएंड्रो परेडेस ने नीदरलैंड के खिलाड़ी नाथन एके को टैकल (जमीन पर गिरा दिया) कर दिया। जिस पर रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजा कर रोका। इस पर अर्जेंटीना के खिलाड़ी लिएंड्रो परेडेस इससे काफी नाराज हो गए और उन्होंने गेंद को लेकर नीदरलैंड के डगआउट में जोर से दे मारा। फिर क्या था नीदरलैंड के खिलाड़ी ने भी इसका जोरदार विरोध करते हुए भिड गये और फिर बवाल शुरू हो गया।
बहरहाल अन्ततः क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब उसका मुकाबला सेमीफाइनल में क्रोएशिया होगा।

Share
Share