दुर्घटना को अजांम दे कर भाग रही कार में लगी अचानक आग, पांच घायल

विजय श्रीवास्तव
-बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था कार

वाराणसी। कल देर रात शिवपुर इलाके में एक अजब घटना घटी जब एक कार चालक ने पहले बुलेट सवार को टक्कर मारने के बाद भागने लगा। भागने के चक्कर में उसकी कार पहले डिवाइडर से टकराया और फिर उसके अचानक कार में आगे हिस्से में अचानक धुआ उठने लगा जबतक कार चालक कुछ समझता तबतक आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया। किसी तरह से कार में बैठे लोग जान बचा कर उसमें से भागे। जिसमें पांच लोग घायल हो गये।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में 1 बजे के आसपास तरना आरओबी के समीप बुलेट सवार जा रहे था तभी पीछे से आ रही एक कार ने धक्का मार दिया जिससे बुलट सवार गिर गया। कार चालक धक्का मारने के बाद तेजी से भागने लगा तभी अचानक सामने उसके बोनट से धुआ निकलने लगा और देखते-देखते आग की लपटें निकलने लगी। किसी तरह से कार में बैठे लोग जान बचा कर भागें। इस घटना में कार पूरी तरह से जल गयी। घटना के बाद करीब 15 मिनट तक आवागमन प्रभावित रहा।


मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सड़क से हटवाया और आवागमन बहाल कराया। पुलिस के अनुसार जिस कार में आग लगी है, वह पहले बुलेट से टकराई और भागने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई। घटना में कार में बैठे हुए पांचों लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से जलती हुई कार के आग पर काबू पाया।

Share
Share