बनारस में पहली बार पेट्रोल सौ के पार, डीजल में भी उछाल

विजय श्रीवास्तव
-त्योहार में मंहगाई की होगी जबरदस्त मार

वाराणसी। महंगाई की मार एक बार फिर तेज होने वाली है। गांधी जयन्ती के दिन यानि आज से वाराणसी में पेट्रोल की कीमत ने 100 पार कर ली। यह वाराणसी में पहली बार हुआ है जब लोंगो को 100 रूपये से अधिक में प्रति लीटर में पेट्रोल मिल रहा है। आज से लोंगो को 100.08 रूपये प्रति लीटर में पेट्रोल मिलेगा। जबकि वहीं डीजल 91.67 रुपये प्रति लीटर में अब मिलेगा।
गौरतलब है कि त्योहार का मौसम आने वाला है। ऐसे में वैसे ही आम जन खर्च से परेशान होता है। उसमें पेट्रोल व डीजल के कीमतों में लगातार उछाल से मंहगाई एक बार फिर उछाल मारने लगी है। पेट्रोल की कीमतों में तीन दिन में जहां दो बार वहीं डीजल में सात दिन में पांच बार वृद्धि दर्ज की गयी है।


वाराणसी में शुक्रवार देर शाम तक पेट्रोल की कीमत 99.59 रुपये प्रति लीटर था। पेट्रोल और डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि जारी है। जिसके कारण शुक्रवार की रात पेट्रोल ने सैकड़ा पार कर दिया। दो अक्तूबर से वाराणसी में वाहन चालकों को पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर मिलेंगे। 27 सितंबर को एक बार फिर पेट्रोल का दाम 21 पैसा बढ़कर 99.35 हुआ और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गया। 29 सितंबर को पेट्रोल 99.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 हुआ। एक अक्तूबर की रात पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.67 रुपये प्रति लीटर हुआ। अनलॉक के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के कीमतों में उछाल बरकरार है।

Share
Share