1 Jan 2022 से ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, लेन-देन मंहगे होने के साथ कई बदलाव

विजय श्रीवास्तव
-सभी नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा
-डेबिट और क्रेडिट कार्ड संबंधित नियम
-बदल जाएंगे कई अहम नियम

नई दिल्ली। नया वर्ष निश्चय ही खुशिया ले कर आयेगा लेकिन आने के साथ ही कई बदलाव को भी लेकर आयेगा। जो आपके जेब पर भारी होंगे। इन वित्तीय बदलाव के चलते लेने-देन सरकार महंगा करने की तैयारी है। एक जनवरी 2022 से ATM से मुफ्त निकासी की सीमा के बाद पैसे निकालने पर बैंक 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन की बजाय 21 रुपय ट्रांजैक्शन चार्ज वसूलेंगे। नए साल से बैंक से पैसा निकालने से लेकर जमा करने, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में काफी बदलाव होने वाले हैं। जिन्हें आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है।


एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा


नए साल में एटीएम से फ्री पैसा निकालने की सीमा के बाद पैसे निकालने पर आपको पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा। नए साल में एटीएम से फ्री पैसा निकालने की सीमा के बाद पैसे निकालने पर आपको पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा। अभी तक बैंक ग्राहकों को हर महीने पांच बार अपने एटीएम से पैसे की निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। मुफ्त निकासी की सीमा खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर बैंक 20 रुपये प्रति टांजेक्शन का शुल्क लगता है। लेकिन एक जनवरी से छठी बार पैसे निकालने पर 21 रुपये और उसपर जीएसटी भी देना होगा।


पोस्ट पेमेंट बैंक से कैश निकालना हो जाएगा महंगा


दूसरा झटका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एक लिमिट से कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तीन तरह के बचत खाते खोले जा सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना फ्री है। लेकिन इसके बाद ग्राहकों के हर निकासी पर कम से कम 25 रुपये रुपया चार्ज देना होगा। बेसिक सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।


डेबिट और क्रेडिट कार्ड संबंधित नियम


एक जनवरी से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के तरीके में बदलाव हो जाएगा। ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इससे जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको 16 डिजिट वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर समेत कार्ड की पूरी जानकारी को दर्ज करना होगा। यानी अब ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट के दौरान मर्चेंट वेबसाइट या ऐप आपके कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर सकते। साथ ही जो पहले से सेव जानकारी होगी, उसे भी हटा दिया जाएगा।

Share
Share