
न्यूज डेस्क
वाराणसी। घोसी सांसद अतुल राय को वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के जानलेवा हमले मामले में बरी कर दिया गया। घोसी सांसद को एसीजेएम पंचम/एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषमुक्त करते हुए बरी कर दिया है। मालूम हो कि इस मामले में 6 असलहा भी बरामद हुए थे और जानलेवा हमलें में 22 लोग आरोपी थे।
गौरतलब है कि मऊ के घोसी लोकसभा सांसद अतुल राय कैंट थाने में दर्ज वर्ष 2011 के पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के एक मामले में दोषी थे। उनके साथ ही 22 अन्य लोग भी आरोपी थे। जिन्हें आज विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए सियाराम चौरसिया की कोर्ट ने बरी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 2011 में तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमले का उक्त मामला को दर्ज कराया था। जिसमें 6 असलहा, 6 जिंदा कारतूस व 6 खोखा भी बरामद हुआ था और इस हमले में सांसद समेत 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था लेकिन कोर्ट ने विचारण के बाद सभी को दोषमुक्त कर दिया।