खुशखबरी : बिना ट्रेन टिकट कैंसल किए आप बदल सकेंगे अपनी यात्रा की तारीख

विजय श्रीवास्तव
-रेल विभाग ने किये बड़े बदलाव
-अपनी यात्रा के गंतव्य स्टेशन को भी आगे बढ़ा सकते है
-यह सुविधा केवल ऑफलाइन टिकटों पर ही मौजूद है

नई दिल्ली। हमारें जीवन में बराबर यह होता है कि जब हम ट्रेन में कहीं बाहर जाने के लिए अपना टिकट बुक करा लेते हैं और फिर किसी कारण बस यात्रा अपनी कैंसिल करानी पडती है । जिससे दो तरह की परेशानी उठानी होती थी एक तो टिकट कैंसिल करने में पैसे कटते थे वहीं दूसरी ओर अगर कुछ दिन बाद जाना है तो फिर से माथा पच्ची करना होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आप बिना ट्रेन टिकट को कैंसल किए अपनी यात्रा की तारीख बदल सकेंगे। इससे देश भर के करोड़ों यात्रियों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।


भारतीय रेलवे ने कई और बदलाव किए हैं आइए जानते है वह क्या हैं-ं

भारतीय रेलवे द्वारा बदले गए इन नियमों के बाद अब यात्री अपनी यात्रा को चतमचवदम और चवेजचवदमक भी कर सकते हैं। अब तारीख को बदलने के अलावा यात्री अपनी यात्रा का बोर्डिंग स्टेशन भी चेंज कर सकेंगे। इसके लिए यात्री को बोर्डिंग स्टेशन के मैनेजर को एक लिखित एप्लीकेशन देना होगा या उन्हें यात्रा के 24 घंटे पहले किसी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर अपने बोर्डिंग स्टेशन को बदलवाना होगा।
इसके साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा किए गए इन बदलावों के तहत अब आप अपनी यात्रा के गंतव्य स्टेशन को भी आगे बढ़ा सकते हैं। अर्थात आपने जिस स्टेशन तक टिकट को बुक किया था उसके आगे के स्टेशन तक भी आप जा सकेंगे।


इसके लिए यात्री को टिकट चेकिंग स्टाफ से मिलकर उन्हें अपनी यात्रा के विषय में जानकारी देनी होगी। इन बदलावों में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि आप अपनी यात्रा की तारीख को केवल एक बार ही Prepone या Postponed कर सकते हैं।


यात्रा की तारीख को चतमचवदम या चवेजचवदमक करने के लिए आपको 48 घंटे पहले रिजर्वेशन ऑफिस में जाना होगा। वहां जाकर आपको अपने टिकट को सरेंडर करना है। इस बात का ध्यान रखें कि ये सुविधा केवल ऑफलाइन टिकटों पर ही मौजूद है। आप इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन टिकट पर नहीं उठा सकते हैं।

Share
Share