Google : New Feature फोटो व वीडियो करना चाहते हे लॉक, यूज करें गूगल का यह फीचर

उज्जवल श्रीवास्तव
-गूगल का यह शानदार फीचर है
-पिक्सल फोन पर लॉक फोल्डर फीचर उपलब्ध है

नई दिल्ली। कभी बचपन में हम सुना करते थे कि एक जादुई चिराग होता था जिससे सब कुछ प्राप्त किया जा सकता था। उसे किसी ने देखा या नहीं यह और बात है लेकिन आज गूगल किसी जादुई चिराग से कम नहीं है। जो पलक झपकते ही आपको दुनिया की हर जानकारी देने में सक्षम है। गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके बारें में सम्पूर्ण जानकारी के लिए पूरी उम्र भी कम हो जायेगी लेकिन कुछ जानकारी हमारें दैनिक जानकारी के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। उसी में से एक हम आपके साथ शेयर करते हैं। गूगल आपको कई तरह की सुविधाएं देता है। जिसमें से गूगल पर आप आसानी से फोटोज और वीडियोज को भी सेव करके रख सकते हैं। इस काम में गूगल फोटोज मदद करता है।
जानकारी के मुताबिक गूगल फोटोज में एक नया और खास फीचर आने वाला है, जिसका नाम लॉक फोल्डर फीचर है। इस फीचर की मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन की निजी फोटोज और वीडियोज को लॉक कर सकते हैं, जिसे दूसरे उन्हें देख न सकें। यूजर्स के लिए यह फीचर काफी मददगार साबित होगा।


पिक्सल फोन पर लॉक फोल्डर फीचर उपलब्ध है


पिक्सल फोन पर वैसे गूगल फोटोज का यह फीचर उपलब्ध है और इसे एंड्रॉयड फोन पर भी लाने की तैयारी जोरों से चल रही हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने पर्सनल फोटोज और वीडियोज को पासकोड लगाकर लॉक कर सकते हैं, उसके बाद उन्हें आपके सिवा कोई नहीं देख पाएगा।


क्या है खास बात इस फीचर की


इस फीचर की खास बात ये है कि जब आप फोटोज और वीडियोज को हाइड कर देंगे तो वो एप की मेन ग्रिड और सर्च में शो नहीं होंगे। एक और खास बात ये है कि लॉक किए गए इन फोटोज का कोई स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएगा।


कैसे इस फीचर का कर सकते हैं प्रयोग


गूगल फोटोज के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल फोटोज की लाइब्रेरी में जाना होगा और वहां Utilitie के ऑप्शन को टैप करना होगा। फिर आपको Locked Folder का ऑप्शन दिखेगा, वहां आप अपने निजी फोटोज और वीडियोज को आसानी से पासकोड लगाकर लॉक करके रख सकते हैं। इसके बाद उन फोटोज और वीडियोज को कोई भी देख नहीं पाएगा।
तो इस तरह से आपने देखा कि एक छोटे से ट्रिक से हम इस बेहतरीन फीचर का प्रयोग कर अपने फोटो व वीडियों को लॉक कर सुरक्षित कर सकते हैं। हमारें न्यूज पोर्टल पर हर मंगलवार को इसी तरह से आपको किसी फीचर के बारें में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। जिसे आप प्रयोग कर अपने आपको अपडेट रख सकते हैं।

Share
Share