
विजय श्रीवास्तव
-धरना प्रदर्शन में जनपद के समस्त घटक संघ ने लिया भाग
वाराणसी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारी संगठनों ने आज जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उ.प्र. के आह्वाहन पर पूर्वाह्न 11बजे कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में सरकार के प्रति वक्ताओं ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशून्य हो चुकी है। प्रदेश में विगत 5 अक्टूबर को मोटरसाइकिल रैली निकालकर अपनी मांगों के निराकरण हेतु सरकार से मांग की गई थी उसके बाद भी आज तक सरकार द्वारा कोई भी कदम समस्याओं के निराकरण हेतु नहीं उठाया गया है जिससे सभी कर्मचारी एवं शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है ।

अधिकार मंच के अध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव ने धरना स्थल पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत 4.5 वर्ष में सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्रों के स्थायीकरण, कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने आदि मामलों में समितियां गठित की गई परन्तु समितियों द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया तथा परिणाम शून्य रहा। जिससे आज राज्य सरकार के कर्मचारी पूरी तरह से आक्रोशित हैं। अगर सरकार ने इसका समाधान नहीं निकाला तो कर्मचारी आरपार की लडाई के लिए बाध्य होंगे।

मंच के जिला संयोजक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कलेक्ट्रेट को विशिष्ट प्रतिष्ठा प्रदान करते हुए ग्रेड वेतन के उच्चीकरण का शासनादेश विभागाध्यक्ष की संस्तुति के बाद भी जारी नहीं किया गया। दिनेश सिंह चेयरमैन संघर्ष समिति ने कहा कि कर्मचारियों के कैशलेश इलाज की नियमावली बन जाने के बाद भी आज तक लागू नहीं की गई है। कर्मचारियों की उपलब्धियों को सरकार द्वारा छीना जा रहा है। प्रधान महासचिव कैलाश नाथ यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान, सरकार द्वारा काटे गए भत्तो की बहाली, शिक्षकों की पदोन्नति एवं अंतरर्जनपदीय स्थानांतरण, शिक्षामित्रों का स्थायीकरण, वित्त बिहीन शिक्षकों के मानदेय की बहाली, पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों पर कर्मचारियों की पदोन्नति आदि सभी मांगों पर सरकार जब तक निर्णय नहीं ले लेती आंदोलन जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में जनपद के समस्त घटक संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राज्य कर्मचारी महासंघ, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, आंगनबाड़ी,ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी, आशा-बहुये, रसोईया, शिक्षा मित्र ,नगर निगम कर्मचारी संघ,जल संस्थान कर्मचारी संघ सहित लगभग सैकड़ों संगठन के अलावा भारी संख्या में कर्मचारी, शिक्षको ने भागीदारी किया।

धरने की अध्यक्षता शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष व संचालन प्रधान महासचिव कैलाश नाथ यादव ने किया। सभा के अन्त में जिला संयोजक दिनेश कुमार सिंह ने सभी कर्मचारी शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। सभा में दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव मण्डल मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, पद्मनाभ त्रिवेदी प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ, राम चन्द्र गुप्ता अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, विरेन्द्र प्रताप सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ , श्याम राज यादव मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , दिलीप कुमार श्रीवास्तव महामंत्री कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ,पवन श्रीवास्तव, रिजवान अहमद, अमित श्रीवास्तव, सुधांशु कुमार सिंह अध्यक्ष उद्यान विभाग कर्मचारी संघ, गीतांजलि राणा, गीता उपाध्याय, अध्यक्ष,वीना सिंह मंत्री मातृ शिशु महिला कल्याण कर्मचारी संघ , इं.मनीष चौबे, इंअजय पटेल,इं पी के राय पवन चौहान महासचिव उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, दिवाकर द्विवेदी मंडल अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, ज्योति भूषण त्रिपाठी,अशोक सिंह आरती शास्त्री, अतुल सिंह, सुरेंद्र पाण्डेय, वशिष्ठ नारायण सिंह, राजेश्वर पांडेय, इ.राजनाथ अवधेश चतुर्वेदी, प्रवीण वर्मा नागेन्द्र सिंह, अमितेश श्रीवास्तव नागेन्द्र सिंह,सनत कुमार सिंह, जितेन्द्र पांडेय, संजीव राय, बाबूलाल मौर्य, राकेश पाठक, विरेन्द्र गुप्ता, सुभाष सिंह, मनीष चौबे,संजय सिंह अरविन्द पटेल विजय प्रताप सिंह, मनोज कुमार, वाचस्पति मिश्रा नीरज श्रीवास्तव सुबोध श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।