
कैरियर डेस्क
RSMSSB CHO Recruitment 2022 : अगर आप नर्सिंग या स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने के इच्छुक है तो आप के लिए खुशखबरी । राजस्थान सरकार के Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) ने Community Health Officer 2022 (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 2022) के पद पर 3500 से अधिक नौकरियां निकाली हैं।
RSMSSB CHO Recruitment : who can apply कौन कर सकता है आवेदन :
इसमें जीएनएम और बीएससी नर्सिंग(GNM and B.Sc Nursing) का कोर्स करने वाले आवेदन कर सकते है ।
RSMSSB CHO Recruitment : Total Vacancies कुल रिक्त पद
3531 Post
RSMSSB CHO Recruitment : When will the application be कब से होगा आवेदन :
उम्मीदवार 8 November, 2022 से official website rsmssb.rajasthan.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। वहीं आवेदन फॉर्म जमा करने की Last Date 7 December, 2022 तक है।
RSMSSB CHO Recruitment : Eligibility Criteria and Educational Qualificationपात्रता मापदंड और शैक्षणिक योग्यता :
1 : राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से Community Health Officer 2022 के Post पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक candidate को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc in Community Health, GNM or B.Sc Nursing or BAMS Ayurveda practitioner (बीएससी इन कम्युनिटी हेल्थ, जीएनएम या बीएससी नर्सिंग या बीएएमएस आयुर्वेद प्रैक्टिशनर) होना चाहिए।
2 : इसके साथ ही उम्मीदवारों को नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया या नर्सिंग काउंसिल ऑफ राजस्थान (registered with Nursing Council of India or Nursing Council of Rajasthan) में registered भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को official website का अवश्य अध्यन करना चाहिए ।
RSMSSB CHO Recruitment : How much is the application feeकितना है आवेदन शुल्क :
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की Community Health Officer Recruitment 2022, में आवेदन करने के लिए अनारक्षित / बीसी / ईबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग (Unreserved / BC / EBC (Creamy Layer) category) के candidates को 450 रुपये का Fee देना होगा, जबकि बीसी / ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये लागू होंगे। एससी/ एसटी (SC / ST) के आवेदकों को 250 रुपये Fee देनी होगा ।