Govt Job : 10 लाख पदों पर अब होगी भर्ती, PM Modi ने किया आज रोजगार मेले में एलान, देखिए किन विभागों में होनी है भर्तियॉ

Govt Job 10 लाख
Govt Job 10 लाख

विजय श्रीवास्तव
-आगामी 14 महिने में होगीं यह सभी भर्तियां
-एक रोजगार मेले का बेबसाइट होगा लांच
नई दिल्ली। धनतेरस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के लिए रोजगार का तोहफा दिया है। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन युवाओं को जहां 75 हजार नियुक्ति पत्र सौंपा वहीं श्री मोदी ने वर्चुअल रोजगार मेले की भी लांचिंग की। जिसके जरिए आगामी 14 महीने में यानी अभी से लेकर दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार के विभिन्न 38 विभागों में लगभग 10लाख रिक्तियों को भरा जाना है।
आइए देखते हैं कि इन नौकरियों का पूरा डाटा क्या है और किन किन विभागों में यह नौकरियां दी जाएंगी। उनका स्तर क्या होगा। किस ग्रेड के होंगे यह सभी जानकारियां हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम रोजगार मेले का शुभारंभ किया जिसके जरिए उन्होंने इस दौरान 75000 देश के युवाओं को केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जिसमेंं सब इंस्पेक्टर, सेंट्रल फोर्स लोअर, डिविजन क्लर्क, सब कांस्टेबल, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और पर्सनल असिस्टेंट शामिल रहें।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि रोजगार मेले से केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों में जो खाली रिक्त पदों जो पडे हैं उनकी भर्ती सुनिश्चित की जानी है जो लगभग 10 लाख है। इससे हमारें 10 लाख युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
How many recruits will there be in which departments in the next 14 months?


Department vacancies


Railway 2,93,943
Defense ( Civilian ) 2,64,706
Ministry of Home Affairs 1,43,536
Post 90,050
Revenue 80,243
Indian Audit and Account 25,934
Mining 7,063
Atomic Energy 9,460
Water Resource, River Development and Ganges 6,860
Culture 3,788
Earth Science 3,043
Housing and Urban Affairs 2,751
Personal, Public, Grevensage and Pension 2,535
Labor and Employment 2,408
Environment, Forest and Climate Change 2,302
Statics and Program Implementation 2,156
Space 2,106
Information and Broadcasting 2,041
Department of Health and Family Welfare 1,769
Electronics & Information Technology 1,568
Port, Shipping & Waterways 1,043
Other 30,022
Total 9,79,327

( Figures: as of March 2022 )

How many recruits in which group
Grade vacancies
Grade A 23,584
Grade B 26,282
Grade C ( Gazated ) 92,525
Grade C ( Nonon Gazette ) 8,36,936


कौन एजेंसियॉ करेगी भर्तियां


इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को कौन सी एजेंसी आकर आएंगे आइए इस पर विचार करते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा जो आज एलान किया गया कि आगामी दिसंबर 2023 तक केंद्र के अधीन लगभग 10 लाख पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए सरकार ने रोजगार मेले का सहारा लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए रोजगार मेले की एक ऑफिशल वेबसाइट भी जल्द ही जारी की जाएगी। सरकार यह 10 लाख भर्तियां एसएससी यूपीएससी और आरआरबी के माध्यम से करायेगी। इसके साथ ही कई मंत्रालय और विभाग अपनी खुद की भर्तियां भी इस दौरान जारी करेंगे जिसपर भर्ती की जायेगी।

Share
Share