
विजय श्रीवास्तव
-मृतक के पिता ने चार दोस्तों पर लूट और हत्या का दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी। दीपावली की रात की जश्न पांच दोस्तों के लिए जीवन भर के लिए जहां दर्द दे गयी वहीं एक दोस्त को अपनी जान गवानी पडी। वाराणसी में दिवाली की रात पांच दोस्त शराब के नशे में धुत होकर अपनी अवैध पिस्टल से फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पिस्टल से निकली गोली सामने खड़े युवक को जा लगी। युवक को गोली लगने के बाद अफरातफरी मच गयी। आनन-फानन में घायल को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि पांच दोस्त जो सिगरा आसपास क्षेत्र के रहने वाले थे। नशे में धुत होकर देर रात कामायनी नगर कॉलोनी पार्क में अपने-अपने अवैध पिस्टल से फायरिंग करने लगे। इसी बीच निकली एक गोली पिशाचमोचन कॉलोनी निवासी गोपाल श्रीवास्तव का पुत्र चंदन श्रीवास्तव उर्फ अमन (28 वर्ष) को लग गयी। जो चंदन के गर्दन को आरपार कर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने तुरन्त ही चंदन को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दिवाली पर गुरुवार रात अपने चन्दन अपने दोस्त देवेश, सचिन, जीतू और सतीश पाल के साथ शराब पी रखी थी।

सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस ने दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद हुआ। वहीं मृतक चंदन के पिता ने दोस्त देवेश, सचिन, जीतू और सतीश पाल के खिलाफ लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पिता गोपाल का आरोप रहा कि सभी ने बेटे संग मारपीट की औऱ लूट के बाद सचिन ने गोली मारकर हत्या कर दी।

इंस्पेक्टर सिगरा अनूप कुमार शुक्ला के अनुसार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तफ्तीश में सामने आया कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में चंदन और उसके दोस्त पहले भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में यह भी पता लगा कि चंदन अपने परिजनों को गुमराह करता था कि वह शहर से बाहर रह कर काम करता है, जबकि वह यहीं अपने दोस्तों के साथ ही रहता था। सभी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है।