
विजय श्रीवास्तव
Heeraben Modi Passed Away : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है। वे 100 साल की थी। जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार की सुबह 3.30 बजे उन्होंने अन्तिम सांस ली। पीएम मोदी सूचना मिलते ही पहुंच गये और उन्होंने अपनी मॉ के अन्तिम यात्रा में शामिल होने के साथ मॉ को कंधा दिया।प्रधानमंत्री ने मुखाग्नि दी । पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा ।

गौरतलब है कि हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण मंगलवार को अहमदाबाद में सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को ही दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी और इस बीच उन्होंने मॉ का हालचाल पूछकर उन्हें एक साल भी भेंट किया था। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे। अस्पताल के जारी किये गए बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी ने आज सुबह शुक्रवार को (30 दिसंबर) 3ः30 बजे आखिरी सांस ली।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी
मां के निधन पर पीएम मोदी ने दुःख जताते हुए लिखा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।“
गौरतलब है कि पीएम मोदी, अक्सर अपनी मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक मंचो से भी बात करते थे। गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भी प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गए थे। इधर मॉ हीराबेन मोदी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ओैर फिर पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी कर्नाटक के मैसूर में एक कार दुर्घटना में घायल होने के खबर आई थी।

मॉ हीराबेन पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ ही रहती थीं–
मॉ हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ ही रहती थीं, उन्हें लोग आदर से हीरा बा भी कहा करते थे। पीएम मोदी जब भी गुजरात दौरे पर आते थे तो अपनी मां से जरूर मिलते थे।

सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर मंगलवार को भर्ती करा दिया गया था–
मालूम हो कि पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी थी। इसके साथ ही उन्हें कफ की शिकायत भी थी। तत्काल इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने उस दौरान पीएम मोदी की मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया। गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन अचानक सुबह 3.30 बजे उनके निधन की खबर आयी।