
आटो डेस्क
-हिरो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स V1 Plus और V1 Pro किया लांच
नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा V1 (Hero Vida V1) को लांच किया है। भारत में यह Hero के EV ब्रांड (Vida) के तहत पहला टू-व्हीलर है.। हिरो ने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स – Vida V1 & Vida V1Pro को मार्केट में लांच किया है।. जहां तक स्कूटर्स के लुक की बात की जाए तो वह बेहतर लुकिंग के साथ स्टाइलिश हैं और काफी फीचर लोडेड भी हैं। इनका जोरदार मुकाबला TVS iQube और OLA S1 Pro जैसे स्कूटर्स के साथ रहने वाला है। सबसे बडी बात है कि आप इसकी बुकिंग केवल ₹4,999 में करा सकते हैं और यह 10 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहा हैं।
दोनों माडल में क्या-क्या खासियत ओैर खूबियॉ हैं :-
-जहां तक हिरो मोटोकॉर्प की बात की जाए तो उसने दो दो वेरिएंट्स – V1 Plus और V1Pro को मार्केट में लांच किया है।.
-लुक की बात की जाए यह काफी खुबसूरत और स्टाइलिश है जो पंसद आयेगा।
-V1 Pro में 3.94 kWh की लिथियम-आयन बैटरी हैं
-जबकि V1Plus में 3.44 kWh की बैटरी मिलेगी

.Hero Vida V1 Electric Scooter Vida V1 की कीमत :
क – हिरो ने कंपनी ने Vida V1 plus की कीमत 1.45 लाख रुपये रखी हैं
ख – Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये है
Hiro Vida V1 हिरो मोटोकॉर्प के माडलों का रेंज-
Vida V1 Pro स्कूटर फुल चार्ज में 165 किमी. की रेंज ऑफर करता है और यह 0 से 40kmph की स्पीड 3.2 सेकेंड्स में प्राप्त कर लेने की बात कर रहा है।
Vida V1 Plus की फुल चार्ज रेंज 143 किमी. की है और यह यह 0 से 40kmph की स्पीड 3.4 सेकेंड्स में प्राप्त कर लेने का दावा कम्पनी करता है।

स्पीड-
दोनों ही स्कूटर की टॉप स्पीड 80km प्रति घंटा की है
बैटरी रेटिंग-
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी IP67 रेटिंग है

स्पेशल आफर-
-हिरो मोटोकॉर्प कंपनी Vida 1 के लिए ग्राहकों को 70þ तक एक बायबैक प्लान पेश आफर कर रही है।
-ग्राहक 72 घंटे या 3 दिन तक टेस्ट राइड प्लान का भी फायदा उठा सकते हैं। यानी 3 दिनों तक इस स्कूटर को टेस्ट राइड कीजिए और तब खरीदने का फैसला लीजिए
बुकिंग-
बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी जिसे ग्राहक केवल Rs. 4,999 रुपये में बुक कर सकते हैं
फीचर्स-
स्कूटर्स में टच स्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, कीलेस कंट्रोल और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं। कंपनी का दावा है कि Vida V1 एक “स्मार्टफोन ऑन व्हील्स“ है. यानी यह आपके स्मार्टफोन से जुड़ने के बाद डिस्प्ले पर सभी जरूरी जानकारी दिखाता है।