Himachal High court : 88 पदों के अतिरिक्त भर्ती के साथ 444 पदों की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

Himachal High court
Himachal High court 

कैरियर डेस्क
शिमला। शिमला के अधीनस्थ अदालतों में नौकरी पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हाईकोर्ट ने आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि को एक बार बढ़ा दिया है। जिससे जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस वैसेंसी में आवेदन नहीं किया है तो उनके लिए एक सुनहरा अवसर है। यानि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने अपने अधीनस्थ अदालतों में सर्विस करने के इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्तूबर तक अब आवेदन कर सकते हैं।

Himachal High court 


किन-किन पदों पर होनी है भर्ती :


क्लर्क : 42
आशुलिपिक : 17
ड्राइवर : 5
प्रोसेस सर्वर : 3
गौरतलब है कि इससे पूर्व 444 विभिन्न पद भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था और इसमें आवेदन की तिथि 14 सितम्बर से 14 अक्टूबर 22 तय की गयी थी लेकिन अब यह भी 31 अक्टूबर कर दी गयी है। आइए देखते हैं कि इसमें कौन-कौन सी वैकेंसी निकाली गयी थी।
जिसमें के तहत
आशुलिपिक : 17 पद आशुलिपिक
प्रोटोकॉल ऑफिसर : 4
क्लर्क : 169
जेओए : 3
सेवादार, चौकीदार और सफाई कर्मी : 94
प्रोसेस सर्वर : 77
माली : 3

आशुलिपिक : 90
इसके तहत उस समय आनॅलाइन आवेदन मांगे गये थे। अधिक जानकारी के लिए आप हिमाचल हाई कोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Share
Share