
न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज Himachal Pradesh Assembly Elections की तारीख की घोषणा कर दिया है। जिसके तहत अब हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव 12 नवंबर को होगा वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आयेंगे। चुनाव आयोग ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आगामी हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा की है।
Himachal Pradesh Assembly Elections जैसा कि आप जानते है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है.। वैसे कई महिनों से हिमाचल प्रदेश में भाजपा के साथ कांग्रेस व आप पार्टी भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी थी लेकिन अब जहां तारीखों की घोषणा हो गयी है तो निश्चय ही अब चुनाव प्रचार में तेजी आयेगी। जिसके तहत जहां. पिछली बार गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने वहीं, हिमाचल प्रदेश में केवल एक ही चरण में चुनाव कराने का फैसला लिया है। जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को होगा. वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।