
स्कीम
नई दिल्ली। अगर आप होम लोन लेकर अपने मकान बनवान के की प्लांनंग कर है तो आपके लिए खुशखबरी। अब आपको दों बैंको ने बेहतरीन आफॅर दिया है जिससे अब आपको होम लोन सस्ता हो जायेगा। SBI & HDFC ने नए होम लोन लेने वालों को 0.20 प्रतिशत छूट या 8.40 प्रतिशत पर रियायती ब्याज दरों की पेशकश की है। एचडीएफसी वेबसाइट के अनुसार, यह छूट 30 नवंबर तक दी गयी है। जबकि वहीं एसबीआई ने यह छूट 31 जनवरी 2023 तक दी है। गौरतलब है कि बैंकों में रेपो दर बढ़ने के बाद बंधक दर में भी वृद्धि हुई थी।
SBI का होम लोन का आफॅर की मुख्य बातें –
एसबीआई ने यह आफॅर 31 जनवरी 2023 तक देने का एलान किया है।
-एसबीआई ने इस मौके पर व्याज में 0.25 प्रतिशत की छूट देने का एलान किया है। इस प्रकार, शुरूआती स्तर के ऋण पर ब्याज दर 8.40 प्रतिशत होगी।
-बैंक के अनुसार, छूट की पेशकश पर होम लोन पर 0.25 प्रतिशत, होम लोन के उपर दिए जाने वाले पर लोन ( टॉप-लाइट ) पर 0.15 प्रतिशत और प्रॉपर्टी मार्गेज के एवज पर 0.30 प्रतिशत तक छूट देने का एलान किया है।
HDFC ने क्या किया ऑफर –
-एचडीएफसी ने नए उधारकर्ताओं को 0.20 प्रतिशत छूट या 8.40 प्रतिशत के साथ रियायती ब्याज दरों की पेशकश की है।
-एचडीएफसी वेबसाइट के अनुसार, यह छूट की पेशकश 30 नवंबर तक वैध है। -यह आफॅर उन देनदारों पर कम दर लागू होगी जिनका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होगा।