अखिल भारतीय राज भाषा सम्मेलन 13 नवम्बर को, गृह मंत्री करेंगे शुभारंभ

विजय श्रीवास्तव
-हस्तकला संकुल में होगा दो दिवसीय आयोजन

वाराणसी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय का राजभाषा विभाग वाराणसी में 13 नवंबर को पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित कर रहा है। हस्तकला संकुल में होने वाले दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। जिसमें हिंदी से जुड़े देशभर के कई विद्वानों को शिरकत करेंगे।


दो दिवसीय होने वाले कार्यक्रम में राजभाषा विभाग अपने संवैधानिक दायित्वों के तहत हिंदी की भूमिका पर चर्चा करेंगे। इसमें गृह मंत्री के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी, नित्यानंद राय, निशित प्रमाणिक और संसद की समिति के कई सदस्य शामिल होंगे। मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, पूर्व विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रोफेसर राम मोहन पाठक मौजूद रहेंगे।

Share
Share