NTPC Recruitment 2022: Executive के पदों पर भर्ती, कैसे करे, आवेदन जनिए पूरी प्रक्रिया

NTPC Recruitment 2022
NTPC Recruitment 2022

कैरियर डेस्क
NTPC Recruitment 2022: अगर आप नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) करने के इच्छुक है । तैयार हो जाइए NTPC ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (EET) के कुल 864 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है । यह भर्ती GATE 2022 score के आधार पर की जानी है NTPC ने इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है । जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 11 नवम्बर है आइए NTPC भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातो को देखते हैं –


Educational Qualifications शैक्षणिक योग्यता :


किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या university से संबंधित engineering विषय में बीई या बीटेक डिग्री हो, साथ ही साथ GATE 2022 परीक्षा में भाग लिया हो ।


Age Range आयु सीमा


NTPC की इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र 27 साल निर्धारित है जबकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त होगी ।


Vacancy Details रिक्तियों का विवरण


Electrical Engineering (EE): 280 Posts
Mechanical Engineering (ME): 360 Posts
Electronics Engineering (EC) and Instrumentation Engineering (IN): 164 Posts
Civil Engineering (CE): 30 Posts
Mining Engineering (MN): 30 Posts


Selection Process चयन प्रक्रिया


नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) के इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (EET) के कुल 864 पदों पर गेट 2022 स्कोर के आधार पर चयन किया जाएगा।


Application fee आवेदन शुल्क


नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) के इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (EET) के कुल 864 पदों पर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा ।

  • सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को : 300 रुपये शुल्क देना होगा ।
  • SC, ST and Ex-Servicemen candidates उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
    अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो official website
    careers.ntpc.co.inपर जा कर आवेदन करना होगा
Share
Share