
टेक डेस्क
नई दिल्ली। विगत दिनों इंडिया मोबाइल कांग्रेस (प्डब् 2022) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5Gलांच किया था। श्रपव ने 5 अक्टूबर दशहरें के दिन से देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के यूजर्स को 5जी नेटवर्क देने की घोषणा भी कर दी थी जिससे उन्हें अब 5G नेटवर्क का सिगनल भी मिलने लगा है। वैसे यह ग्राहकों को न मिलकर अभी केवल 5 करोड ग्राहकों को ही मिल रहा है। इसके साथ ही Jio ने एक वेलकम ऑफर की भी घोषणा की है। जिससे आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
Jio 5G Welcome Offer : आइए देखते है क्या है जियो का वेलकम आफर कहॉ-कहॉ यह मिलेगा,इनवाइट कोड के लिए क्या करना होगा और साथ ही यह कैसे मिलेगा :-
- जैसा कि आप जानते है कि Jio True 5G वेलकम ऑफर Jio यूजर्स के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में इनवाइट के जरिए लॉन्च किया गया है।
- इन भाग्यशाली ग्राहकों को 1 Gbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
- जहां तक अन्य शहरों में 5जी के नेटवर्क के शुरू होने की बात की जाए तो इसके लिए रिलांयस ने 25 हजार टावर लगाने का एलान किया है। जिससे लोंगो को सही ढंग से नेटवर्क मिल सके।
- और जहां-जहां टावर लग कर तैयारी हो जायेगी उन-उन शहरों में बीटा टेस्टिंग को ओपन किया जाएगा।
- यूजर्स इस बीटा ट्रायल का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
- वैसे कम्पनी ने अभी 5 करोड ग्राहकों को इनवाइट के जरिए बीटा ट्रायल कर रहे ’Jio True 5G Offer’ यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नहीं बदलना होगा। 7. वैसे लेकिन आपका मोबाइल 5जी होना चाहिए। तब Jio ज्तनम 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी।
- वेैसे रिलायंस Jio सभी हैंडसेट ब्रांड्स के साथ भी काम कर रहा है जिससे ग्राहकों के पास चुनने के लिए 5G डिवाइस की व्यापक रेंज हो।
- अब एक प्रश्न अधिकतर ग्राहकों को परेशान कर रही हे कि क्या इनवाइट कोड कैसे मिलेगा और इसको प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को क्या करना होगा। तो इस सन्दर्भ में कम्पनी ने कोई अभी तक दिशा-निर्देश नहीं दिया है।
- वेसे जानकार सूत्र बतातें है कि कंपनी आपको इनवाइट मैसेज भेज रही है जिसकी कुछ शर्ते हैं।
- यह इनवाइट मैसेज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी सर्किल के जियो यूजर्स को एक इनवाइट कोड मिलेगा। जिसके आधार पर वह अभी इस 5जी सर्विस से जुड सकेंगे लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल 5जी सपोर्ट वाला स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए। तभी आप इस 5G नेटवर्क का आनन्द ले सकेंगे।
