
कैरियर डेस्क
-जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पर भर्ती
-17 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
नई दिल्ली। अगर आप अपना बेहतर कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Indian Institute of Technology Jodhpur भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकली है। नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन इसमें कर सकते हैं।
आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी
विभाग :
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर
पद के नाम :
जूनियर असिस्टेंट
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट
रिक्त पद :
153 पदों पर भर्ती की जाएगी
उम्र सीमा :
18 से 27 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ बीई/बीटेक या बीएससी डिग्री पास होना चाहिए। इसके साथ ही सम्बन्धित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क :
उम्मीदवारों को 1000/500 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी, आर्थिक रूप से कमजोर और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है।
आवेदन कैसे करें :
प्प्ज् जोधपुर में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, https://iitj.ac.in/staff/index.php?id=recruitment_of_staff_members पर भर्ती सेक्शन में जाकर ऑनलाइन फार्म को भर सकते हैं।
Indian Institute of Technology Jodhpur की ऑफिशियल नोटिफिकेशन