Electricity Bill जमा नहीं होगा: ताजा ख़बर
Breaking News : यूपी में 10 अगस्त से 10 अगस्त शाम 6 बजे तक बिजली का बिल जमा नहीं होगा। इस समय के दौरान कार्यालयों के अन्य कामकाज भी प्रभावित होंगे। यह एक महत्वपूर्ण सूचना है जो यूपी के लाखनऊ समेत अन्य जनपदों के नागरिकों को संबंधित है।
अनलाइन बिजली बिल जमा नहीं होगा
उत्तर प्रदेश में 10 अगस्त तक सभी ऑनलाइन बिलिंग केंद्रों पर बिजली बिल जमा नहीं किया जा सकेगा और न ही गलत रीडिंग के बिल का संशोधन होगा। इसके साथ ही, बिजली कारपोरेशन के कामकाज पर भी असर पड़ेगा।
Electricity Bill जमा नहीं कर पाएंगे ये जनपद
इस सूचना के अनुसार, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली, अलीगंज, झांसी, बरेली, मेरठ और गाजियाबाद सहित सभी जनपदों के नागरिक बिजली का बिल जमा नहीं कर पाएंगे। लेकिन ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करने वालों की सुविधा सात अगस्त की रात 10 बजे से ही बंद कर दी जाएगी।
सरकुलर भेजी गई सूचना
यूपी पावर कारपोरेशन के निदेशक (आईटी) सौरवजीत घोष ने पूर्वांचल वाराणसी, मध्यांचल लखनऊ, पश्चिमांचल मेरठ, दक्षिणांचल आगरा और केस्को विद्युत वितरण निगम कानपुर के प्रबंध निदेशक को सरकुलर भेजकर बिजली बिल के भुगतान में आए व्यवधान की सूचना भेजी है। इस सरकुलर में बताया गया है कि 7 अगस्त की रात 10 बजे से 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक कारपोरेशन का ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरीके से बाधित रहेगा। इस दौरान एक्सपर्ट की टीम सॉफ्टवेयर और सिस्टम को विकसित करने का काम करेगी। इसके कारण बिजली बिल के संशोधन के साथ ही अन्य कार्यालय के अन्य कामकाज पर भी असर पड़ेगा। मध्यांचल निगम के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार ने बताया कि 10 अगस्त की शाम 6 बजे के बाद बिल जमा होने का सिलसिला शुरू हो सकेगा।

बिजली नहीं कटेगी
बिल भुगतान की सुविधा बंद रहने के दौरान जब तक उपभोक्ता के बाकी बिल पर भुगतान नहीं होता है, तब तक उनकी बिजली काटने की सुविधा नहीं होगी। जेई, एसडीओ और एक्सईएन इस अवधि के दौरान उपभोक्ताओं की बिजली काटते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यूपी में बिजली बिल जमा करने के लिए नागरिकों को समय रहेगा, और यह सुनिश्चित किया गया है कि तकनीकी समस्या के कारण किसी को भी नुकसान न हो। यह निर्देश जनपदों में सभी नागरिकों के लिए जारी किया गया है ताकि वे इस अवधि के दौरान समस्या से बच सकें।
यूपी में चार दिन तक बिजली बिल जमा नहीं होगा और बिजली कनेक्शन काटा नहीं जाएगा। लोगों को अपने बिल के भुगतान के लिए समय मिलेगा जो सुनिश्चित करेगा कि उन्हें किसी भी तकनीकी समस्या से नुकसान नहीं होगा। यह उठाए गए कदम लोगों के लिए सहायक साबित होगा और समयबद्ध रूप से बिल भुगतान करने की सुविधा का पूरा फ़ायदा उठाया जा सकेगा।