
स्पोर्ट डेस्क
-3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से भारत आगे
-विराट कोहली ने 28 गेंद में 49 रन बनाए
नई दिल्ली। क्रिकेट भारतीय लोंगो के रग-रग में बसा है। क्रिकेट जगत की अगर बात की जाए तो विश्व में आज भारतीय क्रिकेट टीम के सामने आने में अच्छे-अच्छे देश के प्लेयर हिचकते हैं। इसी का एक बारगी और आज देखने को मिला। जब Indian team ने South Africaके खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है लेकिन उससे भी बढ़कर क्रिकेटर Rohit Sharma की खेलभावना जो मैदान में देखने को मिली उससे हर भारतीय रोहित शर्मा को सलाम करता है।

गौरतलब है कि India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 221 रन बना सकी और 16 रनों से यह मैच गंवा दिया। टीम इंडिया की इस जीत में भारत के शुरुआती चार बल्लेबाजों का योगदान सबसे ज्यादा रहा। Rohit, Rahul, Virat and Suryakumar ने शानदार बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका के सामने 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य रखा।
इस मैच हारजीत के लिए जहां जाना ही जायेगा वहीं रोहित शर्मा के लिए भी जाना जायेगा। जब मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी और इस बीच रोहित की नाक से अचानक खून बहने लगा। लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोडा और वह तौलिए से अपनी नाक पोछते रहे और गेंदबाज हर्षल पटेल को निर्देश बराबर निर्देश भी देते रहें। जबकि अन्य खिलाडियों ने उनसे कुछ कहना चाहा लेकिन उन्होंने कहा सब ठीक है। उनके इस खेलभावना व समर्पण ने आज सभी का दिल जीत लिया। वैसे विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंद में 49 रन बनाए। जिससे यह मैच विराट कोहली के खूबसूरत बल्लेबाजी के लिए यादगार बन गया।