
बालीबुड डेस्क
मुम्बई।विश्व की वैश्विक महामारी कोरोना को याद कर आज भी लोग सहर उठते हैं और उसके बाद कोरोना के रोकथाम को रोकने के दृष्टिगत सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन में में सैकडों ऐसी दर्दनाक कहानियॉ उस दौरान सुनने व देखने को मिलती है। जिससे आज भी रोम-रोम सिहर उठता है। इन्हीं सभी घटनाक्रम को रेखाकिंत करते हुए निर्देशक मधुर भंडारकर की बहुचर्चित फिल्म ’इंडिया लॉकडाउन’ India Lockdown का टीजर आज रिलीज हो गया है।
India Lockdown ’इंडिया लॉकडाउन’ फिल्म को लेकर काफी लम्बे समय से चर्चाए हैं और यह काफी समय से सुर्खियों में भी बनी हुई है। इस फिल्म में निर्देशक मधुर भंडारकर ने कोरोना वायरस उपजे हालात और उसके बाद लगे लॉकडाउन के उस दौरान एक-एक पल को बडी ही सुन्दरता से पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। जो आदमी को झकझोर कर रखने में सक्षम दिखता हें। इस कोरोना व लॉकडाउन के चलते कितनी ही जिन्दगियॉ तबाह हो गयी। न जाने कितने परिवारों को आस्तित्व मिट गया। बहनों ने भाई तो मॉ ने अपने बेटे तो कई बेटे ने अपने मॉ-बाप दोंनो को खो दिया। इस दौरान का सबसे दर्दनाक वाकया यह रहा कि जहां लोग आक्सीजन की कमी के लिए एक सांस के लिए दम तोडते दिखे वहीं मरे हुए लोगों को चार लोगों का कंधा भी नसीब नहीं हुआ।
इस फिल्म India Lockdown में निर्देशक ने अलग-अलग तरह की परेशानियों से जूझती हुई चार जिंदगियां दिखाने की कोशिश की है। निर्देशक ने फिल्म के टीजर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि लॉकडाउन में सभी चीजों पर रोक लगाने के बाद आम आदमी से लेकर वीआईपी तक के लोंगो की जिंदगियां प्रभावित हुई। फिल्म के टीजर में उन मजदूरों के दर्द को भी कुरेदने व दिखाने की प्रयास किया गया है, जो यातायात के सभी प्रकार के वाहन बंद होने के बाद कैसे पैदल अपने सर पर अपने बच्चों, अपने मॉ-बाप, सामान लिए अपने गांवों और घरों के लिए निकल पडते हैं। फिल्म ’इंडिया लॉकडाउन’ टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। लोग उस भीषण लमहा को एक बार इस फिल्म के जरिए भी देखने के लिए इंतजार कर रहे है। इसीलिए दर्शक टीजर को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
मधुर भंडारकर की फिल्म India Lockdown ’इंडिया लॉकडाउन’ 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है। मधुर भंडारकर ने अपने फिल्म ’इंडिया लॉकडाउन’ के माध्यम से उन अलग-अलग व्यक्तियों के जीवन की पड़ताल करती है, जो कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन मे एक नाटकीय स्थिति में फंस गए हैं। निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म चार समानांतर कहानियांं के इर्दगिर्द घुमती दिखती है। जिसमें से एक पिता-पुत्री की जोड़ी की हैं दूसरी एक सेक्स वर्कर और लॉकडाउन के कारण जो अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल लाइफ में किन कठिनाइयों से गुज़रती है, उसका चित्रण किया है। जबकि वहीं तीसरा पात्र एक प्रवासी श्रमिक का है जो मुश्किल से अपने परिवार के लिए रोटी और मक्खन उपलब्ध कराता है और वहीं चौथी एक एयर होस्टेस की कहानी जो पहली बार कुछ दुविधा होने की वजह से आत्मनिरीक्षण करने के लिए मजबूर होती है। मधुर भंडारकर ने बडी ही खूबसूरती से इन चार पात्रों को चित्रण करने की कोशिश की है।
जहां तक फिल्म ’इंडिया लॉकडाउन’ कलाकारों की बात की जाए तो इसमें प्रतीक बब्बर, आयशा ऐमान, जरीन शिहाब, श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, साई तम्हंकर, सात्विक भाटिया और सानंद वर्मा जैसे कलाकार इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं।