
कार्तिकेय श्रीवास्तव
-दूसरे मैच पर भी बारिश साया
-पहला मैच तो बारिस के कारण टॉस तक नहीं हो सका था
नई दिल्ली। प्दकपं अे छमू र्मंसंदक ज्20 : आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 खेला जायेगा। जैसा कि आप जानते हैं कि पहला मैच बारिस के कारण नहीं हो सका। तीन सिरीज के मैच में आज इस दूसरे मैच में जहां भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन होंगे। विश्वकप टी20 में खराब प्रदर्शन के बाद अच्छे फार्म में आने व मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतर मौका है। भारतीय टीम किसी भी तरह से इस मैच को जीत कर न्यूजीलैंड पर दवाब बनाना चाहेगी। भारत और न्यूजीलैंड का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से है।
वेलिंग्टन में आयोजित पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का मैच बारिश के कारण टॉस नहीं हो सका जिससे मैच को रद्द करना पडा। आज रविवार को दोंनो टीम एक बार फिर माउंट माउनगनुई में भिड़ेंगी। यह मैच दोंनो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दोंनो मैच जीत कर एक दूसरे पर दबाब बनाना चाहेगी। ऐसे में भारतीय टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। चूंकि अब दो मैच ही बचे हैं ऐसे में भारत मैच जीत कर ऐसे में 22 नवंबर को को नेपियर में होने वाले मैच में हौसला बुलन्द रहेगा।
वैसे एक बात और भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबला हार चुकी हैं। इसलिए दोंनो टीमें सेमीफाइल के हार के दर्द से उबरने के लिए इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। भारतीय टीम इस बार मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या नेतृत्व में खेलने जा रही है। इस लिहाज से हार्दिक पांड्या भी अपने कैरियर के लिए पूरा दमखम लगायेंगे। उम्मीद है कि यह मैच रोमांचक होगा। वैसे इस मैच में बारिस की छाया दिख रही है। अब देखना है कि क्या होता है।
भारतीय संभावित टीम प्लेइंग-11
हार्दिक पांड्या(कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।