Rahul dravid श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के होंगे हेड कोच

Rahul dravid श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के होंगे हेड कोच

कार्तिकेय श्रीवास्तव
-इससे पहले भी पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कोच के रूप में काम कर चुके हैं
-विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन हो सकते है कप्तान

नई दिल्ली। जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका जाने वाली भारतीय टीम के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के नाम पर आखिरकार मुहर लग गयी। टीम इंडिया को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए जाना है और जिसके लिए राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ हेड कोच बनकर जाने पर बीसीसीआई ने मुहर लगा दी है। राहुल द्रविड़ ने 2015 में इंडिया अंडर 19 टीम और टीम ए के हेड कोच का पदभार संभाला था। राहुल द्रविड़ वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकेडमी के चीफ के पद पर हैं।
गौरतलब है कि भारत को श्रीलंका में वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। भारत को श्रीलंका में 13, 16 और 19 जुलाई को टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं और फिर 22, 24 और 27 जुलाई को तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। वैसे अभी अधिकारिक रूप से यह शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

Share
Share