क्या पूर्व क्रिकेट कप्तान धोनी BJP ज्वाइन करने जा रहे हैं? अमित शाह से हाथ मिलाते एक तस्वीर वायरल

Is former cricket captain Dhoni going to join BJP?
Is former cricket captain Dhoni going to join BJP?

न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। वैसे आज यह फैशन हो गया है कि क्रिकेट हो या पत्रकारिता, फिल्म हो या कवि-साहित्यकार राजनीति का दामन पकडने से गुरेज नहीं करते हैं। कई ऐसी हस्ती रही है जो अपने खेल, फिल्म, पत्रकारिता, वकालत, नौकरी को छोड कर राजनीति में आए और छा गये। अब इसी क्रम में एक नाम और तेजी से उछल रहा है वह है पूर्व क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम। हॉ इन दिनों धोनी और गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ व पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की एक तस्वीर बहुत कुछ यही बयां कर रही है।
अब इसमें कितनी सच्चाई है। यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन कहते हैं अगर कहीं धुआ है तो आग जरूर है। धोनी और अमित शाह के वायरल फोटो को देखकर यूजर भी अब तरह तरह के कमेंट करने लगे हैं। यूजर की उत्सुकता इस बात में है कि क्या अब धोनी भाजपा का दामन थामनें जा रहे हें।
जैसा कि सभी जानते है कि धोनी जब तक क्रिकेट जगत में रहे तो उनका नाम शोहरत का डंका बजता रहा। यहां तक कि धोनी के नेतृत्व में ही टी-20 कप भारत ने जीता था तब से अब तक भारत टी-20 कप नहीं जीत सका और खिलाडी के फैं्रस निश्चय ही अपने खिलाड़ियों को राजनीति देखना चाहते हैं। इसी बीच, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक मुलाकात ने इस मामले को तूल पकडा दिया है।
वेसे जहां इस वायरल तस्वीर की बात की जाए तो यह तस्वीर इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किए गए एक इवेंट की है। इसमें इंडिया सीमेंट के मालिक एन श्रीनिवास हैं, जिनकी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम भी है। हर आदमी और धोनी क फैंस के जबान पर है कि क्या धोनी भाजपा का दामन थामेंगे। बहरहाल हम इन्तजार करते हैं और देखते है कि इस वायरल तस्वीर में कितनी सच्चाई है।

Share
Share