
विजय श्रीवास्तव
वाराणसी। प्रधानमंत्री जन औषधि चेतना अभियान के अन्तर्गत आज से पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सात दिवसीय कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। जिसका उद्घाटन आज मुख्य अतिथि अपर आयुक्त औषधि नरेश मोहन ने जन औषधि रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस दोरान तहसील के सामने जन औषधि केन्द्र पर नुक्कड नाटक के माध्यम से भी लोंगो को जन औषधि अभियान के बारें में जागरूक किया गया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। जिस के अंतर्गत आज देश में लगभग 9082 प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके है। जन औषधि केन्द्र से ‘‘अच्छी और सस्ती दवाइयाँ’’ आम जन को उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार का उदेश्य है कि लोगों को महंगी दवाइयों की वजह से किसी भी व्याक्ति को मरने की नौबत न आये। सरकार इसके जागरूकता के क्रम में प्रत्येक वर्ष देश में जन औषधि सप्ताह दिवस मनाती है। इसी के अन्तर्गत 1 मार्च से 7 मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है। इसके लिए जन औषधि केंद्र, सिकरोल, भोजुबीर (सदर तहसील के सामने) का चयन किया गया है। जहां शहर के साथ-साथ यहां प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस खबर को अवश्य पढें : लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर मात्र साढ़े 6 लाख में रजिस्ट्री सहित 1000 स्कावयर फीट का प्लाट, किश्त में भी उपलब्ध, 31 मार्च तक
इस सन्दर्भ में आयोजित एक सयुंक्त प्रेस कान्फेंस में वरिष्ठ विपणन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह चौहान व अरविन्द श्रीवास्तव जन औषधि केंद्र, सिकरोल, भोजुबीर संचालक ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य जेनेरिक दवाओं का लाभ लेने के लिए लोंगो को प्रेरित करता हैं ताकि लोग अपने ऊपर दवाई के खर्च को कम कर सकें। जिसके तहत आजजन औषधि रथ को हरी झंडी दिखा कर मुख्य कार्यक्रम स्थल सिकरोल भोजुबीर(तहसील सदर के सामने) स्थित जन औषधि केंद्र से जन औषधि रथ को रवाना किया गया। जबकि वहीं 2 मार्च को इसी क्रम में जन औषधि सिकरोल भोजूबीर (सदर तहसील के सामने) से संत अतुलानंद तक जन औषधि प्रगति यात्रा सुनिश्चित है जो सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगी। तीन मार्च को जन औषधि एक कदम मातृशक्ति की ओर कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।
श्री चौहान ने बताया कि 4 मार्च जन औषधि बाल मित्र के तहत नन्हे मुन्ने बच्चो को जन औषधि के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम अनौला स्थित धनवंतरी बाल संस्कारशाला में शाम 4.30 बजे होगा। जबकि वहीं 5 मार्च को जन आरोग्य मेला के तहत एक हेल्थ कैंप का आयोजन जन औषधि केंद्र, सिकरोल भोजुबीर(सदर तहसील के सामने) किया जाएगा।
प्रेस कान्फेंस के दौरान अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि 6 मार्च को आओ जन औषधि मित्र बनाए कार्यक्रम के तहत के. जे.फार्मेसी कॉलेज बाबतपुर पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और नए जन औषधि मित्र बने जाएंगे। जबकि वहीं 7 मार्च को जन औषधि दिवस के तहत जन औषधि केन्द्र, सिकरोल, भोजुबीर (सदर तहसील के सामने) एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा