
पंकज तिवारी
-चार जिलों में दर्ज हैं 26 केस
जौनपुर। जिले में हुई पुलिस-बदमाश में हुई मुठभेड़ में पुलिस का बडी कामयाबी मिली। इस बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश को पुलिस ने पकडने में कामयाबी पायी। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना गांव के सीमा में रामराजी इंटर कॉलेज के पास छवनीया नरवा नहर पुलिया पर शनिवार रात 4.15 बजे एक अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाएं पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ 4 जिलों में कुल 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

थानाध्यक्ष राणाप्रताप यादव ने बताया कि मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी है। जबकि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आशीष शुक्ला उर्फ शशिकांत शुक्ला पुत्र अनिल कुमार शुक्ला निवासी ग्राम चौकी कला थाना मीरगंज के बाएं पैर मे गोली लगी है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस 315 बोर और जेब से 1200 रुपये बरामद किए हैं।

घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सीएचसी मछली शहर लेकर जाया गया। वहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इस कार्रवाई में मीरगंज पुलिस के अलावा जंघई चौकी इंचार्ज हरिनारायण पटेल मयफोर्स शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया की अभियुक्त के खिलाफ 26 आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। जिनमें 13 प्रयागराज, 10 जौनपुर, 2 वाराणसी 10 और एक मुकदमा भदोही जिले में दर्ज हैं।