केदारनाथ के कपाट आज खुल गये, पीएम मोदी की ओर से की गई पहली पूजा

न्यूज डेस्क
देहरादून। कोरोना महामारी के बीच आज से केदारनाथ के कपाट आज खुल गये। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ के कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को सुबह पांच बजे खुल गए जहां पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई।

सीमित लोगों की मौजूदगी में ही समारोह हुआ


गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी केदारनाथ पट खुलने के समय कोरोना संक्रमण का दौर था। इस बार भी कोरोना के कारण बाबा भोले के धाम के कपाट खोले जाने के दौरान श्रद्धालु उपस्थित नहीं थे और सीमित लोगों की मौजूदगी में ही समारोह हुआ।

50 % Discount रिंग लाइट स्टैंड के साथ 18″ इंच प्रोफेशनल बिग LED रिंग लाइट 9 फीट ट्राईपॉड स्टैंड के साथ, यूट्यूब, फोटो-शूट, वीडियो शूट, लाइव स्ट्रीम, मेकअप और व्लॉगिंग के लिए 3 रंग मोड डिमेबल लाइटिंग घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लीक करें:

Share
Share