KVS Teacher Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की 4010 पदों पर बंपर भर्ती

KVS Teacher Recruitment 2022
KVS Teacher Recruitment 2022

कैरियर डेस्क
इन दिनों जिस तरह वैकेंसिया आए दिन निकल रही वह काम से काम नौकरी की तलाश करने वालों के लिए काफी शुभ है । ऐसी क्रम में KVS Teacher Recruitment 2022 के तहत केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने टीजीटी, पीजीटी और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए 4010 आवेदन आमंत्रित किए हैं।


Which posts are to be recruited -किन पदों पर होनी है भर्ती –


Kendriya Vidyalaya Sangathan(केंद्रीय विद्यालय संगठन) की भर्ती अभियान का तहत कुल 4014 रिक्तियों पर आवेदन मांगा गया है ।

  • जिनमें से 278 रिक्तियां प्रिंसिपल के पद के लिए
  • 116 रिक्तियां वाइस प्रिंसिपल के लिए
  • 07 रिक्तियां वित्त अधिकारी के लिए
  • 22 रिक्तियां सेक्शन ऑफिसर के लिए
  • 1200 रिक्तियां पीजीटी, 2154 या टीजीटी के लिए
  • 237 रिक्तियां प्रधानाध्यापक के लिए
    क्या है आवेदन की तिथि –
    KVS Teacher Recruitment 2022 के तहत होने वाले आवेदन 9 November तक करना होगा जबकि वही online आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 November, 2022 है।
    उम्मीदवारो को अधिक जानकारी के लिए official website
    kvsangathan.nic.inपर जा कर जारी अधिसूचना में उपलब्ध पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरणों की जांच कर आवेदन की सलाह दी जाती है ।
Share
Share