
विजय श्रीवास्तव
-शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
-शहर में तो कम लेकिन गांवों में अभी तेजी से फैल रहा है संक्रमण
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के बावजूद यूपी में एक बार फिर 24 मई के सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक ने प्रदेश में लॉंकडाउन बढ़ाने पर सहमति दे दी।बैठक के दौरान पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रुपये मासिक देने का फैसला भी लिया गया है। बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं पर पाबंदी नहीं रहेगी। लोगों को अस्पताल, राशन और मेडिकल स्टोर की सुविधा मिलती रहेगी। लॉकडाउन बढ़ाने के पीछे गांवों में तेजी से संक्रमण के फैलने का कारण माना जा रहा है।
घर बैठे खरीदने के लिए क्लीक करें:

गांवों में तेजी से फैल रहा संक्रमण
गौरतलब हेै कि इधर प्रदेश में विशेषकर शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी हो रही है, साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर पर गांवों में फैल रहा संक्रमण सरकार के लिए परेशानी का कारण बनता दिख रहा है। इसको देखते हुए सरकार फिर कोई मौका नहीं लेना चाहती है। यह भी सुखद खबर है कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मई तक प्रदेश में 51284 कंटेनमेंट जोन थे। जबकि पहले इनकी संख्या एक समय 90 हजार तक पहुंच चुकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक जांच करते रहने से वायरस की चेन नहीं बनने पाएगी।
घर बैठे खरीदने के लिए क्लीक करें:
