सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, कमर्शियल सिलेंडर 75 रुपये हुआ महंगा

सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, कमर्शियल सिलेंडर 75 रुपये हुआ महंगा

विजय श्रीवास्तव
-इस वर्ष अभी तक 190.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
-साल 2021 की शुरुआत में दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था

नई दिल्ली। 1 सितंबर की शुरुआत ही मोदी सरकार ने जोरदार महंगाई का झटका दिया है। एक बार फिर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं जबकि वहीं कमर्शियल सिलेंडर भी 75 रुपये महंगा हुआ।


गौरतलब है कि इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर अब 884.5 रुपये का हो गया है। जबकि इसके पहले ये 859.50 रुपये का मिल रहा था। इसके पहले 17 अगस्त को स्च्ळ सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे। जबकि इसके पहले 1 जुलाई को एलपीजी सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 897.5 रुपये देने होंगे।


कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हुआ

रसोई गैस सिलेंडर के अलावा, कमर्शियल गैस सिलेंडर भी 75 रुपये महंगा हो गया है। 17 अगस्त को कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 68 रुपये बढ़े थे। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1618 रुपये की जगह आपको 1693 रुपये में मिलेगा।

Share
Share