पंकज तिवारी
-कई संस्थाओं ने पहले भी उन्हें किया सम्मानित
जौनपुर। जनपद निवासी डॉ0 जनार्दन यादव को आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन(AIMA ) ने रत्न पुरस्कार से मुम्बई में सम्मानित किया है। आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन द्धारा औरंगाबाद के यशवंतराव चव्हाण नाटय्गृह में सम्मानित किया गया। डॉ0 यादव ने मलाई उपनगर में अपने जीवन की परवाह किए बिना कोरोना काल में अनेक मरीजों का इलाज किया था।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विश्व में कई लाख लोंगो को अपनी जान तक गवानी पडी। जिससे भारत भी अछूता नहीं रहा। इस दौरान जौनपुर निवासी डॉ0 जनार्दन यादव ने सैकडों लोंगों की जान बचायी। अपने जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में भी अनेक मरीजों की तीमारदारी करते रहें। रात देखा न दिन। यदि कोई मरीज ने रात में भी फोन किया तो बिना देर पहंच कर हर संभ्ज्ञव मदद व इलाज करने से कभी कोई गुरेज नहीं किया। डॉ0 साहब की सबसे बडी विशेषता यह है ि कवे पूरे इलाके में अपने मृदुभाषी व्यवहार व निश्छल समाजसेवा के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी इसी विशेषताओं के कारण समय-समय पर कई संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा उनका सम्मान होता रहा है। इसी क्रम में पुनः एक बार फिर उनके सेवा भाव के कारण आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन ने उन्हें रत्न पुरस्कार से मुम्बई में सम्मानित किया है।इस दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।