
इंटरटेनमेंट डेस्क
-हुमा कुरैशी फिल्म एक्ट्रेस है।
मुम्बई। फिल्म एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग के इन्तजार की घडियॉ खत्म हो गयी। शुक्रवार को हुमा कुरैशी की फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग नेटफ्लिस पर रिलीज हो रही है। हुमा कुरैशी अपने इस फिल्म के प्रमोशन खुद करते हुए अपने 5 बोल्ड फोटोशूट कराया है। इसमें उन्हें खास अंदाज में पोज में देखा जा सकता है। अपने इन पांचों फोटोंज में वह काफी क्यूट और हॉट लग रही है। अब देखना है कि हुमा कुरैशी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा अच्छा करती है।
अभिनेता राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ’ मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में जबरदस्त सस्पेंस, क्राइम थ्रिलर के साथ कॉमेडी और ड्रामा सब नजर आ रहा है। ट्रेलर में जहां राजकुमार राव एक के बाद एक झटके खाते और परेशानियां झेलते दिखे, तो वहीं हुमा कुरैशी ने अपनी शानदार एंट्री से महफिल लूट ली। वहीं राधिका आप्टे भी दमदार अवतार में दिखाई दीं।
योगेश चंडेकर द्वारा लिखित वासन बाला द्वारा निर्देशित फिल्म ’मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे के अलावा सिकंदर खेर, भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल, और जैन मैरी खान जैसे कलाकार भी हैं। जहां तक इस फिल्म की बात की जाए तो यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें क्राइम के साथ कॉमेडी का जोरदार तड़का लगता दिखेगा। फिलहाल कुछ दिनों पहले जारी फिल्म का ट्रेलर भी दमदार दिखाई दिया।

ट्रेलर की अगर बात की जाए तो उसमें ’मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ गाना बजते हुए राजुकमार राव से होती है, लेकिन इसमें थोडी देर बाद ही हुमा की एंट्री ग्लैमरस अंदाज में होती है और तुरंत इसके बाद उनका एक नया अवतार देखने को मिलता है। राजकुमार राव इस पूरे ट्रेलर के दौरान एक मर्डर की वजह से हैरान परेशान दिखे। ट्रेलर राजकुमार राव यानि अभिनेता को एक लाश भी ठिकाने लगाते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस राधिका आप्टे पुलिस ऑफिसर के किरदार में अलग स्टाइल में केस सुलझाती नजर आईं। वहीं सिकंदर खेर का किरदार भी थोड़ा सस्पेंस भरा दिखता है। वैसे ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ रातों रात करोड़पति बनने की जुगाड़ में लगे एक युवक की है। फिलहाल माचिस शॉट्स द्वारा निर्मित, इस फिल्म की रिलीज डेट यानि ’मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ को 11 नवंबर, 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
जिसकों लेकर ही भ्नउं फनतमेप की मोनिका ओ माई डार्लिंग ने 5 बोल्ड तस्वीरें शेयर कर दिया है। हुमा कुरैशी फिल्म एक्ट्रेस है। हुमा कुरैशी ने लेटेस्ट फोटोशूट की 5 तस्वीरें शेयर की है। उन्हें ऑरेंज कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनकर बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है। उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। उन्होंने स्किन टाइट ड्रेस पहन रखी है और वह दिलकश अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही है।