
विजय श्रीवास्तव
-छपरा-वाराणसी सिटी आज से अगली सूचना तक निरस्त
-कई विशेष विशेष ट्रेनों का संचालन भी निरस्त
गोरखपुर। बेकाबू हो रहे कोरोना का असर अब ट्रेनों पर भी दिखने लगा है। दो-तीन दिन से देश में दक्षिण रेलवे, सेन्ट्रल रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया। इसी क्रम में आज से पूर्वोत्तर रेलवे ने भी कई ट्रेनों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दिया है। जबकि वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकालीन कई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे द्धारा निरस्त ट्रेनों की सूची:
: (05111) छपरा-वाराणसी सिटी,
ः (05112) वाराणसी सिटी-छपरा,
ः (05059) लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस
ः (05060) आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं विशेष गाड़ी,
ः (05088) लखनऊ जं- मैलानी,
ः (05361) बहराईच-मैलानी एक मई
ः (05362) मैलानी-बहराईच विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से
: (05039) कानपुर अनवरगंज-कासगंज
ः (05040) कासगंज-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 30 अप्रैल: (05331) काठगोदाम-मुरादाबाद
ः (05332) मुरादाबाद-काठगोदाम,
ः (05151) भटनी-बहरज बाजार
ः (05150) विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से
पूर्वोत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकालीन कई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू:
ः (09123ध्09124) बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बलसाड ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 3 मई को बान्द्रा टर्मिनस से व 5 मई को गाजीपुर सिटी से चलेगी। सभी कोच आरक्षित होंगे। बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11.15 बजे खुलेगी जो दूसरे दिन 20.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
ः (09087) उधना-छपरा सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 7 मई, (09088) छपरा-उधना सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 9 मई तक बढ़ाया गया है।
ः (01163) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 3 एवं 7 मई को बढ़ाया गया है।
