Da Central Employees : को नवरात्र गिफ्ट, 4 फीसदी डीए की हुई बढ़ोतरी पेंशनरों को भी फायदा

विजय श्रीवास्तव
-48 लाख केंद्रीय कर्मियों को सीधा फायदा
-64 लाख पेंशनरों को भी हो केन्द्र सरकार के फैसले से फायदा

नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार ने 48 लाख Central Employees और 64 लाख पेंशनरों को नवरात्र का गिफ्ट दिया है। सरकार के इस फैसले से 500 से 4000 रूपये से ऊपर का फायदा होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को दीवाली से पहले महंगाई भत्ता DA एवं महंगाई राहत का तोहफा देकर जहां सरकार ने उन्हें खुश किया है वहीं नवम्बर-दिसम्बर में कई राज्यों में होने वाले चुनाव में सरकार को इससे फायदा होने की उम्मीद है। यह भत्ता पहली जुलाई से देय होगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डीए/डीआर में बढ़ोतरी की घोषणा


आज बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए की दर बढ़ाने के फैसले पर सरकार ने मुहर लगा दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डीए/डीआर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जैसा कि आप जानते है कि Central Employees और पेंशनरों को मौजूदा समय में 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब डीए/डीआर में 4 फीसदी का इजाफा होने के बाद वह दर 38 फीसदी हो जाएगी। मालूम हो कि इस मुद्दे पर केंद्रीय कर्मियों के विभिन्न संगठनों के साथ विपक्ष भी बराबर सरकार पर दवाब बना रहा था।


कितनी होगी बढ़ोतरी?


अगर उदाहरण के लिए इस 4 फीसदी के बढ़ोतरी के गणित को समझना हो तो उसे इस तरह से समझा जा सकता है। मान लिया कि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है और डीए में 4 फीसदी की वृद्धि होती है तो 38 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे। इसी तरह से अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 25 हजार रुपये है तो उसे प्रतिमाह 1000 रुपये का फायदा होगा। जिस कर्मी की बेसिक सेलरी 35 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1400 रुपये ज्यादा मिलेंगे। 45 हजार रुपये बेसिक सेलरी पर लगभग 1800 रुपये बढ़ेंगे। ऐसे कर्मी, जिन्हें 52 हजार रुपये बेसिक सेलरी मिलती है, डीए बढ़ोतरी पर उन्हें हर माह 2000 रुपये से ज़्यादा का लाभ होगा।

18 माह का बकाया एरियर दिए जाने बाबत सरकार की ओर से कोई बात नहीं

सरकार के इस फैसले से 48 लाख Central Employees के साथ 64 लाख पेंशनरों को भी इससे बडा फायदा होने वाला है। वैसे महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत, इनमें हर वर्ष पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ोतरी होती रही है लेकिन इस बार तीन चार महीने बाद तो डीए में अगली बढ़ोतरी हुई है। अब दीवाली से पहले सरकारी कर्मियों को डीए/डीआर की सौगात प्रदान कर दी गई है। हालांकि डीए/डीआर की फाइल पिछले दिनों ही केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दी गई थी। वैसे एक बात और आपके जानकारी के बता दूं कि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स का डेटा भी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में लगभग पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की मांग कर रहा था। हालांकि डीए की घोषणा के साथ केंद्रीय कर्मियों को कोरोनाकाल के डीए/डीआर का 18 माह का बकाया एरियर दिए जाने बाबत सरकार की ओर से कोई बात नहीं कही गई।

Share
Share