
एजूकेशन डेस्क
-पहले 14 जनू किया जाना आयोजन
-अब नई तारिख की घोषण बाद में
नई दिल्ली। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट भी कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही इसमंें आवेदन की तारिख बढाते हुए अब 15 जुलाई तक एप्लाई किया जा सकता है। मालूम हो कि पहले इसका आयोजन 14 जून 2021 को किया जाना था जिसे टाल दिया गया है। सूचना के अनुसार अब उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तारीख की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।
इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा के बाद NEST- 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। पर्याप्त अग्रिम सूचना के साथ नई तिथि की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार 15 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पहले अन्तिम तिथि 14 जून था
गौरतलब है कि पांच वर्षीय इंटीग्रेडेट एमएससी प्रोग्राम 2021-26 में प्रवेश के लिए छम्ैज् 2021 का आयोजन 14 जून, 2021 को किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते उसे स्थगित कर दिया गया है। सूचना के अनुसार, अब उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तारीख की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी। NEST 2021 के लिए एग्जाम पोर्टल, Nestexam.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी, 2021 से जारी है। इससे पहले, आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई थी, जिसे विस्तारित करके 15 जुलाई किया गया है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे परीक्षा पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वर्ष 2019 या 2020 में साइंस स्ट्रीम में सीनियर सेकेंड्री व इंटरमीडिएट ध्हायर सेकेंड्री (10़+2) की परीक्षा पास की हो। उम्मीदवारों को नूयनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल होना चाहिए। इसके अलावा, वर्ष 2021 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स भी आवेदन करने के योग्य हैं। वहीं, उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2001 से पूर्व का नहीं होना चाहिए। योग्यता मानदंड की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्फॉर्मेशन ब्रोशर चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई घर बैठे कर सकते हैं
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, कैंडिडेट्स को एग्जाम पोर्टल, Nestexam.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।