
कैरियर डेस्क
NIFT Exam 2023 : निफ्ट (National Institute of Fashion Technology) की प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मंगलवार यानी एक नवंबर से शुरू हो रहा है। Candidates निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.inपर जाकर पात्रता को चेक कर आवेदन कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि 1 नवम्बर से NIFT campuses में BDS, BFTech, MFTech, MD and MFM प्रवेश के लिए NIFT Entrance Exam 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज से प्रारम्भ हो चुका है।
NIFT Entrance Exam 2023 की महत्वपूर्ण तिथि :
NIFT Entrance Exam 2023 की प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मंगलवार यानी एक नवंबर से शुरू हो रहा है जबकि निफ्ट आवेदन पत्र 2023 को नियमित शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 निरधर्रित है। वैसे NIFT Exam 2023 के लिए पंजीकरण की अनुमति January 2023 के पहले सप्ताह तक 5,000 रुपये के late fee के साथ दी जाएगी।
NIFT Entrance Exam 2023 पंजीकरण के लिए आयु सीमा :
conducted की आयु 1st August को 24 years से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें किसी Recognized केंद्रीय / राज्य बोर्ड से इंटरमीडिएट पास किया होना चाहिए। हालांकि, SC/ST/PWD category के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
NIFT Entrance Exam 2023 निफ्ट पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज :
NIFT पंजीकरण के लिए conducted के पास एक email id, शैक्षिक योग्यता विवरण, विकलांगता प्रमाण पत्र, व्यक्तिगत विवरण, जाति प्रमाण पत्र (if applicable), स्कैन किए गए प्रारूप में हस्ताक्षर, स्कैन की गई फोटो, डेबिट/क्रेडिट कार्ड विवरण होना अनिवार्य है, अन्यथा आपका आवेदन अपूर्ण माना जाएगा ।
निफ्ट 2023 आवेदन पत्र official website nift.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। NIFT परीक्षा 2023 कंप्यूटर आधारित मोड (computer-based mode) में 5 February 2023 को देश भर के 32 cities में आयोजित की जाएगी। B.Des में Entrance Exam के लिए NIFT GAT वाले छात्रों को 2 घंटे में प्रश्नों को हल करना जरूरी होगा। वहीं B.F.Tech GAT के लिए examकी अवधि 3 घंटे होगी।
NIFT Entrance Exam 2023 ऐसे भरें निफ्ट आवेदन पत्र 2023 :
NIFT registration process.को पूरा करने के लिए candidates को निम्नलिखित steps का पालन करना होगा।
1 : सर्वप्रथम NIFT 2023 की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर लॉग इन करें।
२ : इसके बाद website पर खुद को पंजीकृत करें और अपना login क्रेडेंशियल जेनरेट करें।
3 : अपने login क्रेडेंशियल के माध्यम से candidates पोर्टल में साइन इन करें और परीक्षा के लिए application form को काफी सावधानी से भरना चाहिए ।
४ : सभी documents निर्धारित प्रारूप में Upload करें।
5 : Application form का भुगतान online mode में करें।
6 : इसके बाद application form में NIFT परीक्षा केंद्र चुनें।
7 : सभी प्रकार के विवरण को जमा करते हुए पुष्टिकरण पेज को Download करें।
8 : आपको अब चाहिए की हार्ड कॉपी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें ।
अगर आप NIFT Entrance Exam 2023 का सपना देख रहे हैं तो आपको सही रणनीति अपनानी होगी। बिना सही रणनीति के आप कोई भी काम या परीक्षा को नहीं निकाल सकते हैं। सरकारी परीक्षा मिलना आज निश्चय ही एक कठिन कार्य है लेकिन हजारों की संख्या में लोग बराबर प्राप्त कर भी रहे हैं। इसका सबसे बडा कारण है कि वे निरन्तर अभ्यास कर रहे हैं और सही रणनीति को फालों करते हैं। साथ ही अपने आपको बराबर अपडेट करते रहते है। परीक्षा के दौरान समय बहुत माने रखता है इसके लिए आपको निरन्तर आनॅलाइन टेस्ट का अभ्यास करना होगा।
आज अधिकतर उम्मीदवारों के असफलता के पीछे निरन्तर आनॅलाइन अभ्यास करना होता है। क्योंकि आप बराबर आफॅलाइन अभ्यास करते है और परीक्षा के दौरान आनॅलाइन टेस्ट देते है तब आपको कई तरह की दिक्कत का सामना करना होता है। उसमें भी आपकी गल्तियाॅं कहा-कहा हो रही है। उनका भी विश्लेषण व उसमें निरन्तर सुधार भी आपको सफलता दिलाने में काफी मदद करते हेै।आप वेबसाइट rishabheacademy.co.in पर जाकर आप बराबर काफी सस्ते पैकेज में App या डेस्कटाॅप पर आनॅलाइन अनलिटेड अभ्यास के साथ परीक्षा से सम्बन्धित पूरा मैटिरियल भी प्राप्त कर सकते हैं वह भी हिन्दी और अंग्रजी में। साथ आपको आपके दिए गये आनॅलाइन टेस्ट का 7 तरह से विश्लेषण कर आपके कमियों को बताने का प्रयास भी किया गया है। जिससे आप निरन्तर अपने गल्तियों को सुधार सकें।