लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या, प्रतापगढ सहित कई स्टेशनों पर अब 50 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा, आज से लागू

अब 50 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट

न्यूज डेस्क
-उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने मंडल के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट दर बढाया
-छह नवंबर तक लागू रहेंगी नई दरें
लखनऊ। इस बार त्यौहारी मौसम में रेल विभाग ने जहां तैयारी सही ढंग से नहीं कि वहीं दूसरी ओर देश के कई जिलों में स्टेशनों पर भारी भीड के चलते प्लेटफार्म के टिकटों में भारी वृद्धि कर दी है। जिससे अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। लगातार ट्रेनों को रद्द करने व रेलयात्रियों को समय से जानकारी न होने के कारण यह अनावश्यक भीड अधिक बढ रही है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर महंगी करते 30 रुपये से 50 रुपये कर दी है। यह नई दर आज यानि बुधवार से लागू होगी और छह नवंबर तक रहेगी।
मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने सफाई देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के देखते हुए लखनऊ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है। गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के नाम पर गत 1 अक्टूबर को 10 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये का कर दिया था वैसे यह दर 5 नवंबर तक के लिए थी लेकिन त्योहार के कारण स्टेशन पर बढ़ रही भीड़ और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों लखनऊ, वाराणसी जं, शाहगंज, जौनपुर जं, बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़, अकबरपुर, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, एवं उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये प्रतिव्यक्ति कर दिए हैं जिससे अनावश्यक व्यक्तियों का प्रवेश स्टेशनों व प्लेटफार्म पर रोका जा सके इससे अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जा सके।

Share
Share