
विजय श्रीवास्तव
-सरकारी अफसरों व कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण नीति जारी
-सरकार ने 2020-21 में स्थानांतरण सत्र पर लगा दी थी रोक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई स्थानांतरण नीति जारी कर दी है। अब सरकारी अफसरों व कर्मचारियों के 15 जुलाई से मेरिट बेस्ड तबादले किए जा सकेंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को जारी निर्देश में कहा है कि तबादले यथासंभव मेरिट बेस्ड किए जाएंगे।
गोैरतलब है कि पिछले वर्ष कोविड-19 की वजह से स्थानांतरण नहीं किए गए थे। सरकार ने 2020-21 में स्थानांतरण सत्र पर रोक लगा दी थी। आज योगी सरकार ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। अब शासन से लेकर फील्ड तक सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों का रास्ता साफ हो गया है।