
दोस्तों एक खुशी की बात है कि सेबी ने अब आपको कैंसिल चेक बुक या बैंक वेरिफिकेशन लेटर के साथ साथ बैंक पासबुक का Option भी Add कर दिया है इसमें आपको पासबुक के Front पेज मतलब जिस पेज पर अकाउंट नंबर नाम और पूरा Details दिया रहता है उसको स्कैन करके अपलोड करना होगा।
दोस्तों सेबी पीएसीएल का पैसा कई चरणों में वापस करेगी तो हम आपको बता दें कि किन-किन लोगों को पैसा पहले चरण में दिया जाएगा और किन किन लोगों का पैसा बाद में दिया जायेगा
सबसे पहले उन निवेशकों को पैसा पैसा मिलेगा जिनका फॉर्म Accept (स्वीकार) कर लिया गया है मतलब कि जिनके डॉक्यूमेंट सही है और उनके डॉक्यूमेंट किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं है तो उनको पहले ही पैसा मिलेगा और उन लोगों को पैसा बाद में दिया जाएगा जिन लोगों के नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि है या फिर…
- पीएसीएल सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट और पैन कार्ड पर नाम अलग -अलग है
- जिसकी मृत्यु हो गई है
- जिसका पी एस सी अल (PACL ) सर्टिफिकेट
- Does not exist बता रहा है
- जिनका नाम बदल गया है( विवाह के बाद या किसी कारणवश)
- जिसकी मृत्यु हो गई है उसके नामनी को पैसा मिलेगा लेकिन अगले चरण में
नोट: पैसा ब्याज़ सहित मिलेगा या फिर मूल धन मिलेगा यह जब मिलेगा तब पता चलेगा क्योंकि कहने को तो कर रहे हैं लेकिन व्यास सहित दिया जाएगा पिछली बार ढाई हजार रुपे वालों के लिए जो फॉर्म भरा गया था उसमें कुछ ही लोगों को पैसा मिला था लेकिन उनको ब्याज सहित ही मिला था इस लिए अभी विश्वास नहीं किया जा सकता कि ब्याज सहित मिलेगा या फिर नहीं
एक नई बात हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुछ लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि हम पैसा आपको 50 गुना दिलाएंगे इसके लिए यह फॉर्म भर दीजिए वह फॉर्म भर दीजिए तो मैं आपको यह बता दूं कि यह सभी बातें झूठ है क्योंकि सेबी ने किसी भी प्रकार की ऐसी घोषणा नहीं की है आप खुद ही सोचिए कि आपका जमा किया हुआ मूलधन सही से मिल नहीं रहा है और कुछ लोग 50 गुना का दावा कर रहे हैं तो सभी बातें झूठ है .