PET UP : आखिरकार रेलवे ने चलाई PET अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां से कब चलेगी ट्रेन

न्यूज डेस्क
लखनऊ। UP में PET परीक्षाओं के दृष्टिगत अब रेल विभाग की निद्रा खुल गयी है। रेलवे ने अब चलाई है PET अभ्यर्थियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन का एलान। काश यह कदम पहले उठाया गया होता तो शायद हमारें युवाओं को जान जोखिम में डाल कर परीक्षा देने नहीं जाना पडता। 37 लाख आवेदन लेकिन वे कैसे जायेंगे इसकी न तो परीक्षा वाले विभाग को परवाह है और नहीं सरकार को। एक दो नहीं दर्जनों वीडियों वायरल हो रहे है जिन्हें देखकर रूह काम जाती हैं कि यह वहीं भारत के युवा है जिनका जिक्र पीएम से लेकर सभी मंत्रीगण करते है। बहरहाल आइए देखते है कि रेलवे ने PET परीक्षा के परिक्षार्थियों के लिए देर से सही कौन-कौन से स्पेशल ट्रेन का एलान किया है। वैसे रेलवे विभाग का कहना है कि वह 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर मध्य रेलवे PET परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई विशेष गाड़ियां चला रहा है लेकिन इसकी सहीं जानकारी इन युवाओं को न होने कारण परेशानी हुई है।


उत्तर मध्य रेलवे ने खास ट्रेनें चलाईं है।


-प्रयागराज-आगरा कैंट मेमू परीक्षा विशेष ट्रेन (12 कोच ईएमयू) का फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पनकी धाम, फफूंद, इटावा, फिरोजाबाद, टूंडला आदि स्टेशनों पर ठहराव के साथ संचालन किया जायेगा।
-इस ट्रेन का प्रयागराज से निकलने का टाइम 15ः45 है, इस ट्रेन रेलवे का दावा है कि शुरू के स्टेशन से लगभग 250 यात्री सवार हुए थे। इस गाड़ी को कानपुर से द्वितीय पाली (Second Shift) की परीक्षा खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों इस ट्रेन का उपयोग किया।
-16 अक्टूबर को भी प्रयागराज से आगरा के लिए समय 15ः45 बजे, कानपुर से आगरा के लिए 15ः50 बजे और कानपुर से मिर्जापुर के लिए 18ः30 बजे विशेष मेमू गाड़ियोको चलाया जाएगा।

Share
Share