लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर मात्र साढ़े 6 लाख में रजिस्ट्री सहित 1000 स्कावयर फीट का प्लाट, किश्त में भी उपलब्ध, 31 मार्च तक

Aradhya Shakti Builders
Aradhya Shakti Builders

अजय कुमार
-हुसैनाबाद में 651 रूपये स्क्वायर फुट
-गोसाईगंज में 1199 रूपये स्क्वायर फुट
-25 प्रतिशत देकर आसान किश्तों में प्लाट उपलब्ध
लखनऊ। हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। इसके साथ ही आसपास अच्छे लोग हो, बुनियादी सुविधाए सडकें चौडी हो, बिजली-नाली-पार्क आदि की सुविधा भी हो लेकिन अगर आप इन सभी चीजों की कल्पना आज इस महंगाई के युग में करते हैं तो निश्चय ही आपको एक मोटी रकम चुकानी होगी जो कि एक सामान्य परिवार के लिए संभव नहीं है। पर वहीं अराध्या शक्ति बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड आपको लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर हाइवे से एकदम सटे वह भी 40 फीट की रोड पर काफी सस्तें दर पर उपलब्ध करा रही है। कम्पनी होली के पावन पर्व पर हुसैनाबाद में एक बम्पर स्कीम लेकर आयी है जिसके तहत मात्र साढ़े 6 लाख रूपये में रजिस्ट्री सहित प्लाट उपलब्ध करायेगी। इसी तरह से गोसाईगंज में
12 लाख रूपये में रजिस्ट्री सहित प्लाट उपलब्ध करायेगी।यानि रजिस्ट्री का पूरा खर्च कम्पनी उठायेगी।
इस सन्दर्भ में अराध्या शक्ति बिल्डर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रामचन्दर गुप्ता ने बातचीत के दौरान बताया कि कम्पनी वाराणसी-जौनपुर-सुल्तानपुर-लखनऊ हाइवे पर दो टाइउशिप डेवलप कर रही है। जिसमें से एक गोसाईगंज और दूसरा हुसैनाबाद में। कम्पनी विशेष कर गरीब व सामान्य परिवार को ध्यान में रखते हुए एक बम्पर स्कीम लेकर आयी है जिसके तहत 31 मार्च तक हुसैनाबाद में प्लाट लेने वालों का रजिस्ट्री खर्च व दाखिल-खारिज का पूरा खर्चा कम्पनी उठायेगी। यह सुविधा केवल पहले बुकिंग कराने वालें 51 लोंगो को दिया जायेगा। जिसका लाभ लेने के लिए अगर आप तत्काल बुंकंग करा कर 31 मार्च तक रजिस्ट्री करा सकते हैं। इस स्कीम के तहत ‘पहले आओं पहले पाओं’ के तहत प्लाट एलाट किए जायेंगे। इसके साथ कम्पनी ने एक स्कीम और लांच किया है जिसके तहत दोंनो साइटों पर 25 प्रतिशत देकर 12 माह, 18 माह व 24 माह में बिना ब्याज के किस्त पर भी आप प्लाट ले सकते हैं। कम्पनी इन दोंनो साइट पर मूलभूत सुविधाओं के तहत बिजली, सडक, पानी, नाली व पार्क की सुविधा उपलब्ध करायेगी।
हुसैनाबाद साइट के बाबत पूछे जाने पर श्री गुप्ता ने बताया कि अभी कम्पनी लगभग 60 बिघा जमीन प्लाटिंग कर रही है। जिसे कम्पनी 150 बिघा तक करने का प्लान है। कम्पनी अभी 651 रूपये स्क्वायर फुट की दर से यहां प्लाट बुक रही है। यानि आप मात्र 6.50 लाख में 1000 स्क्वायर फुट प्लाट के मालिक बन सकते हैं और वह भी मात्र हाइवे से 100 मीटर की दूरी पर और जिसका प्रवेश द्वार 40 फीट होगा। अभी इसमें लगभग 922 प्लाट है। साइट में 1000 से 2000 स्कावयर फीट में प्लाट उपलब्ध है। सबसे खास बात यह है कि साइट वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए सभी प्लाट पूरब-पश्चिम मुखी है। कम्पनी पहले आए पहले पाए के तहत प्लाट देती है। यह साइट लखनऊ चार बाग से 38 किमी की दूरी पर हाइवे से एकदम सटी हुई साइट जो केवल 100 मीटर की दूरी पर है। अगर अन्य स्थानों से लोकेशन की बात करें तो पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे मात्र 2 किमी की दूरी पर है। जबकि गंगागंज 7 मिनट, अमेठी पुलिया 10 मिनट, गोसाईगंज कोतवाली 15 मिनट, किसान पथ आउटर रिंग रोड 20 मिनट, एचसीएलआईटीसिटी, कैंसर अस्पताल, अमूल डेयरी 25 मिनट, वहीं शहीद पथ की दूरी 30 मिनट में तय की जा सकती है। यहां तत्काल रजिस्ट्री व कब्जा किया जा सकता है। कम्पनी आपको रजिस्ट्री व कब्जा के साथ दाखिल खारिज में भी सहयोग करती है।
गोसाई गंज साइट के बावत पूछे जाने पर एमडी रामचन्दर ने बताया कि यह साइट लगभग 100 बीघे में है। जिसका अभी विस्तार हो रहा है। इसमें काफी संख्या में प्लाट बिक चुके हैं और कई निर्माण भी हो रहे हैं। यह साइट गोसाईगंज स्थित सामुदायिक केन्द्र के ठीक सामने हाइवे से मात्र 300 मीटर की दूरी पर है जबकि भविष्य में सीबीएससी बोर्ड संकट मोचन पब्लिक स्कूल के समीप से कम्पनी 40 फीट की अतिरिक्त सडक देने की तैयारी कर रही है। इस साइट के लोकेशन की बात करें तो यह चारबाग से 20 किमी, लुलू मॉल और मेदान्ता अस्पताल, फीनिक्स पिलासियों मॉल और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से 10 किमी, किसान पथ 6 लेन से 5 किमी, चांद सराय बस टर्मिनल और पूर्वान्चल से 2 किमी, आउटर रिंग रोड 4 लेन से जहां 500 मीटर वहीं एच.सी.एल. आई.टी.सिटी. अमूल पराग प्लांट और न्ये विधानसभा भवन मात्र 8 किमी की दूरी पर स्थित है। इस साइट की सबसे खास बात यह है कि इस साइट के 500 मीटर के इर्दगिर्द पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, स्कूल, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बैंक व बाजार सभी कुछ उपलब्ध हे।
एमडी रामचन्दर ने बताया कि इस समय कम्पनी विशेष आफर के तहत हुसैनाबाद
गोसाई गंज साइट में रजिस्ट्री का पूरा खर्च अदा करेगी। यह 31 मार्च तक मान्य रहेगा। इसके तहत आप तत्काल 51 हजार देकर आगे के प्लाट की बुकिंग करा सकते हैं लेकिन आपको 31 मार्च के अन्दर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा। इस स्कीम के तहत प्लाट ‘पहले आओं पहले पाओं’ के तर्ज पर एलाट किए जायेंगे।

Note : अगर आप प्लाट लेने के इच्छुक हैं और किसी भी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस नम्बर 8318543364 पर सम्पर्क करें।

Share
Share