
सरकारी स्कीम
दिल्ली। केन्द्र सरकार किसानों के लिए बराबर उनके जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए प्रयास करती रहती है। अब एक बार फिर केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर किसानों को दीवाली पर उन्हें मंहगी खाद-उर्वरकों को खरीदने के बोझ को कम करने के लिए अनुदान देने का निर्णय लिया है। जिसके तहत उन्हें सरकार 2500 रूपये का Subsidy for Fertilizer अनुदान यानि सब्सिडी देगी। जैसा कि आप जानते है कि इस बार कहीं सुखा तो कहीं बाढ के चलते कई राज्यों में किसानों के फसलों को काफी नुकसान उठाना पडा है। जिसके चलते उन्हें भारी मुसीबत का सामना करना पड रहा है। इसकी को देखते हुए सरकार ने किसानों को अनुदान देने को एलान किया है।
जैसा कि जानते है कि इसी तरह से पीएम किसान निधि योजना के तहत भी दीपावली के पहले किसानों के खातें में 12वीं किस्त की 2000 रूपये पहुंचनी है। इसके अलावा भी कई राज्यों में किसानों को फसल नुकसान होने पर वहां की सरकारों ने मुआवजा भी दिया है और दे भी रही है।
इसी क्रम में केन्द सरकार अब रबी फसलों की खेती के लिये भी किसानों को राहत देने की तैयारियां शुरू कर दी है. इस काम में भी किसानों की मदद करने के लिये सरकार हर स्तर पर तैयारी कर रही है। जिससे. किसानों पर महंगी खाद-उर्वरकों का बोझ अधिक से अधिक कम करने के लिये उन किसानों को 2,500 रुपये का अनुदान (Subsidy for Fertilizer) देगी। सरकार ने कहा है कि इस योजना का लाभ लेने के लिये किसान जल्द से जल्द आवेदन करें जिससे उन्हें लाभ दिया जा सके।
क्या है पीएम किसान खाद योजना
केंद्र की मोदी सरकार की प्रधानमंत्री किसान खाद योजना (PM Kisan Khad Yojana ) के तहत किसानों को खाद-उर्वरकों की खरीद के लिये सालाना 5,000 रुपये का अनुदान लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना के तहत किसानों को खरीफ और रबी सीजन में खरीदने के लिये दो किस्तों में 2,500 रुपये की दो किस्तें अनुदान में दी जाती है, जिससे किसानो को खाद-उर्वरकों खरीदने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। एक बात और आपको बता दें कि सरकार खरीफ सीजन की सब्सिडी किसानों के खातें में ट्रांसफर कर चुकी है. अब रबी फसलों की के लिए जल्द ही 2,500 रुपये की दूसरी किस्त भी डीबीटी के माध्यम से सीधा किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने की तेयारी सरकार जोर शोर से कर रही है।
Subsidy for Fertilizer क्या-क्या लगेंगे आवश्यक दस्तावेज
केन्द्र सरकार के इस योजना पीएम किसान खाद योजना का लाभ लेने के लिए नये किसानों को आवेदन के साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी संलग्न करना होता है। जिसमें
-बैंक खाता विवरण-पासबुक की कॉपी
-किसान का मोबाइल नंबर
-किसान का आधार कार्ड
-किसान का राशन कार्ड
-किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
-भूमि/ खतौनी/ पट्टे के कागजात
Subsidy for Fertilizer क्या करना होगा इस योजना का लाभ लेने के लिए
केन््रद सरकार की इस पीएम किसान खाद योजना के तहत खाद-उर्वरकों की खरीद पर सब्सिडी Subsidy for Fertilizer का लाभ लेने के लिए आपको कुछ आसान तरीके से अपना नाम दर्ज करा सकते है।
-योजना के ऑफिशियल पोर्टल www.india.gov.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं।
-यहां पीएम किसान खाद योजना (च्ड ज्ञपेंद ज्ञींक ल्वरंदं) का फॉर्म को ठीक ढंग से भरना होगा।
-इसके बाद सभी दस्तावेजों को आपको अटैच करके अपना आवेदन सम्मिट करना होगां।