PM Modi का Varanasi में रैली और रोड शो के लिए दो दिवसीय दौरे पर 27 को आगमन

विजय श्रीवास्तव
-पीएम मोदी का आगमन पूर्वांचल फतह के लिए काफी महत्वपूर्ण

वाराणसी। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 27 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। करीब 20 घंटे के प्रवास में बैठक के साथ ही जनसभा और रोड शो भी कर सकते हैं। इस दौरान मोदी बूथ लेवल के करीब 2200 कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही साथ इस दौरान चुनाव प्रबंधन के साथ ही बूथ पर प्रचार के तौर-तरीके भी बताएंगे।


गौरतलब है कि वाराणसी में अन्तिम चरण में मतदान है। जिसके दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बूथ कार्यकर्ताओं को जीत हासिल करने का मंत्र देने 27 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए भाजपा पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। पीएम मोदी 27 फरवरी के अपने वाराणसी दौरे में बूथ लेवल के करीब 22 सौ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।


जानकारी के मुताबिक उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित करने की योजना है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीएम मोदी की एक विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की जनसभा का कार्यक्रम होने की उम्मीद है। पीएम मोदी का आगमन पूर्वांचल फतह के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गौरतलब है कि वाराणसी दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने नेताओं संग पूर्वांचल में भाजपा की जीत के लिए मंगलवार को अपने वाराणसी दौरे पर योजना बनाई थी। उन्होंने स्वयं पूर्वांचल की सीटों पर सपा को घेरने के लिए कमान संभाल ली है। भाजपा के बड़े पदाधिकारियों और संघ प्रतिनिधियों का भी फोकस वाराणसी पर है।

Share
Share